अब शूटिंग से नहीं फिल्म शूट से लिखी जाएगी नए J&K की नई इबारत, जानें नई फिल्म पॉलिसी 2021 में क्या है खास
एक दौर था जब फिल्मों के गीत अक्सर पहाड़ों में ही शूट किए जाते थे. और बॉलिवुड के लिए पहाड़ यानी जम्मू-कश्मीर ही था. कई बार पूरी फिल्म ही कश्मीर की वादियों के बीच शूट कर दी जातीं. परदे पर पहाड़ दिखा नहीं कि दर्शकों की जुबां पर जम्मू-कश्मीर का ही नाम निकल पड़ता था. यही वजह है कि तब तक जम्मू कश्मीर की ब्रांडिंग 'जमीन पर स्वर्ग' के तौर पर हो चुकी थी. लेकिन आतंकवाद और हिंसक प्रदर्शनों का बीच में एक दौर आया था जिसने न केवल J&K को फिल्मी जगत से दूर ले गया बल्कि टूरिज्म भी बुरी तरह चौपट कर गया. लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर इसे नई पहचान दिलाई. 370 हटाने की दूसरी सालगिरह पर जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज शर्मा ने राज्य को नई फिल्म पॉलिसी 2021 की सौगात दी. नई फिल्म पॉलिसी से अब नई उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि ये राज्य फिर से फिल्म जगत को पनाह देगा और टूरिस्टों के आत्मविश्वास को भी दोबारा जीत सकेगा. लेकिन क्या है खास इस नई फिल्म पॉलिसी 2021 में, ये जानते हैं, जिससे इतनी उम्मीदें एक साथ बंध गई हैं.