दर्शकों का खत्म हुआ इंतजार, इस महीने रिलीज होगी KGF Chapter 2, सामने आया नया पोस्टर
फिल्म KGF Chapter 2 में 2018 में आई फिल्म KGF का सीक्वल है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं.
फिल्म KGF Chapter 2 में 2018 में आई फिल्म KGF का सीक्वल है. Photo- Instagram (@duttsanjay)
फिल्म KGF Chapter 2 में 2018 में आई फिल्म KGF का सीक्वल है. Photo- Instagram (@duttsanjay)
यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF Chapter 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी. रॉकी के रूप में मुख्य भूमिका में यश नजर आएंगे. आपको बता दें कि फिल्म प्रशांत नील के निर्देशन 2018 में रिलीज हुए पहले भाग की अगली कड़ी है. एक्टर संजय दत्त इसमें अधीरा का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
गैंगस्टर की कहानी (Story of gangster)
पहली फिल्म रॉकी के बारे में थी जो एक गरीब परिवार से है और गैंगस्टर बन जाता है. अपनी मां से किए गए अपने वायदे को पूरा करने के लिए वह एक अमीर आदमी बन जाता है. वह अपने दुश्मनों के लिए कोई दया नहीं दिखाता है. इसी बीच वह गलत इरादे से कोलार गोल्ड फील्ड्स में जाता है. जहां रॉकी मजदूरों के बुरे हालात से रूबरू होता है. शायद आपको याद होगा कि कि फिल्म KGF चैप्टर 1 ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. फिल्म में साउथ एक्टर यश के काम को खूब पसंद किया गया था और इसी के साथ वह दुनियाभर में फेमस भी हो भी हो गए थे.
#KGF2 ARRIVES ON 16 JULY 2021... #KGFChapter2 - the second installment in the #KGF franchise - to release on 16 July 2021... Stars #Yash, #SanjayDutt, #SrinidhiShetty and #RaveenaTandon... Directed by Prashanth Neel... Produced by Vijay Kiragandur. #KGFChapter2onJuly16 pic.twitter.com/jjissBGiDH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2021
KGF चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ यह कन्नड़ सिनेमा की पहली इतनी ज्यादा कमाई करने वाली बन गई थी. तो वहीं भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म बनी थी. यही वजह है कि KGF 2 से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म KGF का है सीक्वल (Film is a sequel of KGF)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, KGF एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बनी फिल्म है जिसे राउडी थांगम कहा जाता है. हालांकि डायरेक्टर प्रशांत नील ने इससे इनकार किया. लेकिन थांगम की मां पॉलिना या पौली ने फिल्म के sequel की शूटिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है. उनका मानना है पहली फिल्म में उनके बेटे को गलत तरीके से दिखाया गया है.
अधीरा का रोल प्ले कर रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt playing the role of Adhira)
इस फिल्म में रॉकी का सामना अधीरा से होगा. एक्टर संजय दत्त फिल्म में अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं. वहीं रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी KGF 2 में अहम किरदार में नजर आएंगे. कैंसर diagnose होने के बाद संजय दत्त ने शूटिंग से ब्रेक लिया था. हालांकि, वह अपने इलाज के बाद लौटे और शूटिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:24 PM IST