दीपिंदर गोयल ने शेयर की Zomato के वॉर रूम की तस्वीरें, हर सेकेंड हुए 140 से भी ज्यादा ऑर्डर
दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया- 'ज़ोमैटो और ब्लिंकिट के 3.2 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर आज भारत को सेवा दे रहे हैं. राष्ट्र को जश्न मनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद.'
नए साल की पूर्वसंध्या पर खाने के ऑर्डर बढ़ने के बीच जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के हेडक्वार्टर में 'वॉर रूम' की तस्वीरें साझा कीं. ज़ोमैटो के अधिकारियों और टीम के अन्य सदस्यों को 31 दिसंबर को ज़ोमैटो पर भारी ट्रैफ़िक के लिए कोक और खाने के डिब्बे के साथ तैयार देखा गया.
दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया- 'ज़ोमैटो और ब्लिंकिट के 3.2 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर आज भारत को सेवा दे रहे हैं. राष्ट्र को जश्न मनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद.' दीपिंदर ने हर थोड़ी देर में जोमैटो से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर कीं.
Ready to get (India’s) party started 🤞 pic.twitter.com/iDfCc8bECz
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023
कोलकाता से किसी ने ऑर्डर किए 125 आइटम
अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस साल जोमैटो पर 2022 की न्यू ईयर ईव से काफी ज्यादा ऑर्डर आए हैं. गोयल ने पोस्ट किया, 'वास्तव में कोलकाता की पार्टी में शामिल होना चाहता हूं - जहां किसी ने एक ही ऑर्डर में 125 आइटम ऑर्डर किए.' हालांकि, बाद में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक डिलीवरी पार्टनर ने अभी चेक किया, सारे 125 आइटम रूमाली रोटी हैं.' बता दें कि जोमैटो को सबसे ज्यादा ऑर्डर महाराष्ट्र से मिले हैं.
Really want to attend the party in Kolkata – where someone just ordered 125 items in a single order 🤯
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दीपिंदर गोयल ने एक अन्य ट्वीट करते हुए बताया कि रात 8.06 बजे तक ही करीब 8422 ऑर्डर प्लेस हुए. यानी हर सेकेंड 140 ऑर्डर किए गए. कुछ देर बाद उन्होंने भारत का हीटमैप का नक्शा ट्वीट किया, जिस पर लिखा- 'भारत और उसका बिरयानी के लिए प्यार. रात 9 बजे तक बिरयानी ऑर्डर को लेकर भारत का हीटमैप.'
India and its love for Biryanis😋
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023
(heat map of Biryani orders till 9pm) pic.twitter.com/0vnVnDjy8N
इस बार जोमैटो ने बनाया नया रिकॉर्ड
दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो से जो ऑर्डर किए, उन पर डिलीवरी पार्टनर्स को करीब 97 लाख रुपये का टिप दिया. उन्होंने बताया कि साल 2023 की पूर्व संध्या पर जोमैटो ने इतने ऑर्डर डिलीवर किए, जितने कंपनी ने 2015, 16, 17, 18, 19 और 2020 में कुल मिलाकर किए हैं.
क्या बिका कितना?
जोमैटो पर नए साल की पूर्व संध्या को 1.47 लाख चिप्स के पैकेट ऑर्डर किए गए. वहीं 68,231 सोडा की बोतलें ऑर्डर हुईं. 2412 पैकेट आइसक्यूब ऑर्डर हुए और करीब 356 लाइटर के ऑर्डर आए.
Swiggy का क्या रहा हाल?
स्विगी के इंस्टामार्ट पर नए साल की पूर्व संध्या पर करीब 2 लाख किलो प्याज और 1.8 किलो आलू बिका. वहीं सूरत में किसी ने एक ही ऑर्डर में केचअप के 200 पैकेट ऑर्डर किए. इसके अलावा टॉनिक वॉटर, कॉकटेल मिक्सर और ग्लास का सर्च 10 गुना बढ़ा. 1.04 लाख लोगों ने दूसरों के लिए खाना ऑर्डर किया.
11:45 AM IST