Business Idea: भारतीय परिवेश में मेहंदी (Mehandi) का एक अहम स्थान है. सफेद बालों को कलर और शाइनिंग करने के लिए लोग मेहंदी लगाना पसंद करते हैं. इसके अलावा हाथों में भी मेहंदी लगाई जाती है. खास समारोह और त्योहारों पर इसकी मांग बढ़ जाती है. मेट्रो के साथ छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर के विस्तार से यहां सुंदरता बढ़ाने के लिए अधिक सजावटी उत्पाद की जरूरत बढ़ गई है. शादियों के सीजन में इस उत्पाद का बाजार ज्यादा है. ऐसे में मेहंदी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस (Mehandi Manufacturing Business) एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मेहंदी मैन्युफैक्चरिंग पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल/कॉलेज की लड़कियां खासतौर पर पारंपरिक ब्यूटी केयर की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं. इस उत्पाद के लिए एक सुनिश्चित बाजार है, जिससे इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- देश के सबसे भरोसेमंद बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में की बढ़ोतरी, होम-ऑटो-पर्सनल लोन हो गए महंगे

कितने अमाउंट में शुरू हो जाएगा बिजनेस

केवीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहंदी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने में कुल लागत 370000 रुपये की आएगी. इसमें 300x300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने में 90,000 रुपये, इक्विपमेंट पर 1,00,000 रुपये का खर्च आएगा. कुल खर्च 1,90,000 रुपये हुए. इसके अलावा, बिजनेस को चलाने के लिए 1,80,000 रुपये की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए 'हीरा' साबित हो रहा जीरा, इसकी खेती से बन सकते हैं लखपति, बुवाई से लेकर कमाई तक जानें सबकुछ

कितना होगा उत्पादन और कितनी होगी कमाई

रिपोर्ट के अनुसार इस यूनिट से साल में 18 टन मेहंदी का उत्पादन किया जा सकता है. 40 रुपये प्रति किलो के भाव के हिसाब से इसकी कुल वैल्यू 720000 रुपये होगी. इसकी बिक्री से कुल कमाई 900000 रुपये होगी. यानी आपको सालाना 180000 रुपये का मुनाफा होगा. ये केवल सांकेतिक आंकड़े हैं. बिल्डिंग शेड पर होने वाले खर्च को किराये में तब्दील कर दें तो कमाई बढ़ जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें