SalarySe स्टार्टअप ने जुटाए करीब ₹43 करोड़, जानिए कैसे नौकरीपेशा लोगों को मिलती है मदद
गुरुग्राम के स्टार्टअप SalarySe ने 5.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 43.71 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. कंपनी ने यह फंडिंग (Funding) सीड राउंड के तहत जुटाई है.
गुरुग्राम के स्टार्टअप SalarySe ने 5.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 43.71 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. कंपनी ने यह फंडिंग (Funding) सीड राउंड के तहत जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Surge Ventures ने किया है, जो Peak XV Partners की अर्ली स्टेज वेंचल कैपिटल आर्म है. यह ऐप नौकरीपेशा कर्मचारियों को फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने का काम करता है.
स्टार्टअप्स का आंकड़ा बताने वाले स्टार्टअप TheKredible के अनुसार कंपनी को 15 मिलियन यानी करीब 123 करोड़ रुपये की वैल्युएशन दी गई है. SalarySe ने एक स्पेशल रिजॉल्यूशन निकालते हुए 6563 सीड कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रिफरेंश शेयर जारी किए हैं. इसका इश्यू प्राइस 66,608 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. जानकारी के अनुसार Surge Ventures ने करीब 25 करोड़ रुपये इस राउंड के तहत निवेश किए हैं. वहीं Pravega Ventures ने Vistra ITCL India के जरिए करीब 18.7 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
इस स्टार्टअप की शुरुआत सौमीत नंदा, मोहित गोरिसरिया और पियूष बागरिया ने की थी. यह स्टार्टअप नौकरीपेशा लोगों के लिए बाई नाऊ, पे लेटर (BNPL) प्रोडक्ट डेवलप करने का काम करता है. कंपनी ने यस बैंक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की है और उन्हें अपना बैंकिंग पार्टनर बनाया है. वहीं सुगम्य फाइनेंस को कंपनी ने अपना लेंडिंग पार्टनर बनाया हुआ है.
01:36 PM IST