महज 6 महीने पुराने इस Startup ने Sports Shoes बनाने वाली कंपनी का किया अधिग्रहण, ये 15 साल से बना रही है जूते
स्पोर्ट्सवीयर बनाने वाली कंपनी Agilitas Sports ने भारत की स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली कंपनी Mochiko का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी उसके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
स्पोर्ट्सवीयर बनाने वाली कंपनी Agilitas Sports ने भारत की स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली कंपनी Mochiko का अधिग्रहण कर लिया है. यह स्टार्टअप Puma India के पूर्व प्रमुख Abhishek Ganguly का है. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी उसके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. Agilitas Sports की तरफ से अब Mochiko में निवेश किया जाएगा, ताकि उसका बिजनेस तेजी से बढ़ सके. गुरुग्राम की ये कंपनी बड़े-बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है, जिसमें Adidas, Puma, New Balance, Skechers, Reebok, Asics, Crocs, Decathlon, Clarks और US Polo जैसे ब्रांड शामिल हैं.
सरकार ने हाल ही बनाया है सख्त नियम
यह अधिग्रहण उस वक्त हुआ है, जब सरकार ने Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन को अगली जुलाई से जूतों के लिए अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि चीन और वियतनाम जैसे बाजारों से होने वाले सब-स्टैंडर्ड आयात को कम किया जा सके. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक इससे इंटरनेशनल शू ब्रांड्स को जरूरी मंजूरी लेने के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने को बढ़ावा मिलेगा.
2008 में शुरू हुई थी Mochiko
Mochiko की शुरुआत साल 2008 में विरेंद्र अवल ने 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. इसकी देहरादून, ऋषिकेश और नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. इस कंपनी में करीब 10 हजार लोग काम करते हैं. Mochiko Shoes ने वित्त वर्ष 2023 में 642 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया था. उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक ये कंपनी 820 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच सकती है.
फरवरी में हुई थी Agilitas Sports की शुरुआत
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Agilitas Sports की शुरुआत इसी साल फरवरी के महीने में हुई है. अभिषेक गांगुली के प्यूमा इंडिया के कलीग अतुल बजाज और अमित प्रभु भी Agilitas में को-फाउंडर्स हैं. उन्होंने अगस्त के महीने में ही अपनी नौकरी छोड़ी और Agilitas के साथ जुड़ गए. कंपनी करीब 430 करोड़ रुपये की फंडिंग भी हासिल कर चुकी है. स्पोर्ट्स वीयर का करीब 70 फीसदी बाजार फुटवियर कैटेगरी का है, यही वजह है कि अब अभिषेक गांगुली इस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं.
03:31 PM IST