इस क्रिकेटर ने प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाले Startup में लगाए पैसे, कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया
अजिंक्य रहाणे ने प्लांट बेस्ड डेयरी अल्टरनेटिव प्रोडक्ट बनाने वाले स्टार्टअप OATEY में निवेश किया है. हालांकि, अभी ये सार्वजनिक नहीं किया गया है कि रहाणे ने इस स्टार्टअप (Startup) में कितने पैसे लगाए (Investment) हैं. उन्होंने सिर्फ इसमें पैसे ही नहीं लगाए हैं, बल्कि कंपनी के ब्रांड अंबेसडर भी बने हैं.
हाल ही में एक खबर आई थी कि भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट (Cricket) से विराम लेने की घोषणा की है. उनका कहना है कि वह कुछ महीने अपने शरीर को आराम देकर घरेलू मैच के लिए तैयार करना चाहते हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि अजिंक्य रहाणे ने प्लांट बेस्ड डेयरी अल्टरनेटिव प्रोडक्ट बनाने वाले स्टार्टअप OATEY में निवेश किया है. हालांकि, अभी ये सार्वजनिक नहीं किया गया है कि रहाणे ने इस स्टार्टअप (Startup) में कितने पैसे लगाए (Investment) हैं. उन्होंने सिर्फ इसमें पैसे ही नहीं लगाए हैं, बल्कि कंपनी के ब्रांड अंबेसडर भी बने हैं.
अजिंक्य रहाणे स्वास्थ्य को लेकर खुद बहुत ज्यादा सजग रहते हैं और लोगों को भी प्रोत्साहित करते हैं. OATEY में निवेश करना उनके इस स्टाइल से भी मेल खाता है. यही वजह है कि स्टार्टअप ने उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है, ताकि जो भी अजिंक्य रहाणे के फैन हैं वह उनकी स्वस्थ और टिकाऊ जीवन शैली से प्रभावित हों और स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स की तरफ आकर्षित हों.
क्या बोले OATEY के को-फाउंडर?
OATEY के को-फाउंडर अंकुश जमदग्नि ने कहा है कि उनके स्टार्टअप और अजिंक्य रहाणे के मूल्य आपस में काफी मेल खाते हैं. वह बोले कि उनका मकसद लोगों को डेयरी प्रोडक्ट के ऐसे विकल्प मुहैया कराना है जो पौधों से बनाए जाते हैं. कंपनी का दावा है कि वह उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए लोगों को हार्मोन मुक्त विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करती है. अंकुश ने कहा कि वह एक दयालु और स्वस्थ भविष्य बनाना चाहते हैं, जिससे पशुपालन की वजह से बढ़ रही ग्लोबल वॉर्मिंग के विनाशकारी प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी.
क्या कहना है अजिंक्य रहाणे का?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह OATEY जैसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ब्रांड के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस स्टार्टअप की प्रतिबद्धता उनके खुद के सिद्धांतों के साथ मेल खाती है. स्वास्थ्य और फिटनेस पर जोर देने वाला हर काम रहाणे को बहुत अच्छा लगता है.
मिल चुका है 'बेस्ट प्लांट-बेस्ड मिल्क-मिलेट' अवॉर्ड
OATEY को साल 2023 में प्लांट-बेस्ड फूड्स इंडस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से 'बेस्ट प्लांट-बेस्ड मिल्क-मिलेट' का खिताब दिया गया है. PBFIA के अध्यक्ष संजय सेठी कहते हैं कि 'PBFIA बेस्ट मिलेट मिल्क' पुरस्कार का गौरवान्वित विजेता OATEY भारत के बाजार में तेजी से बढ़ रहा है और बहुत सारे लोगों को प्लांट पर आधारित प्रोडक्ट को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है.
तमाम ई-कॉमर्स साइट पर बिक रहे हैं कंपनी के प्रोडक्ट
प्रीमियम ओट मिल्क (बरिस्ता ग्रेड), प्रीमियम ग्रेड मिलेट मिल्क और शुगर-फ्री चॉकलेट ओट मिल्क सहित पौधों से बनने वाले प्रोडक्ट्स की रेंज से इस स्टार्टअप को काफी लोकप्रियता मिली है. स्टार्टअप के बिजनेस में मांग करीब 30 फीसदी की स्पीड से बढ़ रही है. OATEY के प्रोडक्ट्स अभी Amazon, Big Basket, Reliance JioMart, CRED, VeganDukan, Vvegano, GreendIndia, Big Basket Daily जैसे प्रमुख ईकॉमर्स/मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
12:00 PM IST