इस हफ्ते की स्टार्टअप डील्स: Ola, MedPlus, Upstox, BharatPe, magicPin, BYJU's रहे सुर्खियों में
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में इस पूरे हफ्ते हलचल देखने को मिली. कई स्टार्टअप्स ने पैसे जुटाए तो कुछ में छंटनी (Layoff) की भी खबर सामने आई. कुछ स्टार्टअप के अधिग्रहण और मर्जर (Merger and Acquisition) की भी खबरें आईं.
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में इस पूरे हफ्ते हलचल देखने को मिली. कई स्टार्टअप्स ने पैसे जुटाए तो कुछ में छंटनी (Layoff) की भी खबर सामने आई. कुछ स्टार्टअप के अधिग्रहण और मर्जर (Merger and Acquisition) की भी खबरें आईं. इसी बीच भारतपे (BharatPe) ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को यूनिटी बैंक (Unity Bank) में नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त किया. वहीं Magicpin ने सरकार के ओएनडीसी नेटवर्क (ONDC Network) पर महीने दर महीने के आधार पर 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है और इसके प्लेटफॉर्म से हर रोज औसतन 30 हजार ऑर्डर प्लेस हो रहे हैं. जी बिजनेस ने इस हफ्ते हुए टॉप डील्स का राउंडअप तैयार किया है, जिसमें Ola, BharatPe, magicpin, MedPlus, Upstox और कुछ अन्य स्टार्टअप शामिल हैं.
ओला ने शुरू किया गिगाफैक्ट्री का काम
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला ने बुधवार को कहा कि उसे तमिलनाडु में अपनी 100 गिगावॉट की गिगाफैक्ट्री को बनाने का काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने तमिलनाडु के कृषनगरी में बन रही अपनी सेल फैक्ट्री का पहला पिलर इंस्टॉल किया.
मेडप्लस देगी 500 दवाओं पर तगड़ा डिस्काउंट
फार्मेसी चेन चलाने वाली मेडप्लस हेल्थ सर्विसेस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह अपनी 500 बिना पेटेंट वाली थेरेपी और क्रॉनिक मेडिसिन 50-80 फीसदी डिस्काउंट के साथ अपने खुद के ब्रांड नेम से बेचेगी.
वित्त वर्ष 2022-23 में Upstox का ऑपरेटिंग रेवेन्यू हुआ 1000 करोड़
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Upstox (RKSV Securities India Pvt Ltd) का पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1000 करोड़ रुपये रहा है. इसकी जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने इसी हफ्ते सोमवार को दी थी. कंपनी पिछले 3 सालों से लगातार ग्रोथ दिखा रही है. आने वाले दिनों में कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट भी लॉन्च करने जा रही है.
भारतपे ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को यूनिट बैंक में नॉमिनी नियुक्त किया
फिनटेक फर्म भारतपे (Bharatpe) ने मंगलवार को पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड में अपना नॉमिनी नियुक्त किया है. यूनिटी बैंक (Unity Bank) में भारतपे और सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरधारक हैं.
मैजिकपिन ने ओएनडीसी पर 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज की
हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन (Magicpin) ने ओएनडीसी नेटवर्क (ONDC Network) पर महीने दर महीने के आधार पर करीब 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. अब कंपनी के रोजाना ऑर्डर की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. मैजिक पिन ने ओएनडीसी नेटवर्क को मार्च अंत में यानी करीब 9 महीने पहले ज्वाइन किया था.
BYJU's ने करीब 1000 कर्मचारियों को निकाला
एडटेक स्टार्टअप BYJU's ने रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत अपने सभी विभागों से लगभग 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा भी यह कंपनी पिछले दिनों कभी बड़े अधिकारियों के इस्तीफे तो कभी नए ऑडिटर की नियुक्ति के लिए चर्चा में रही है.
10:11 AM IST