FY24 में दोगुनी हुई Signature Global की सेल्स बुकिंग, Q4 में आया 3.4 गुना उछाल, सालभर में दिया 186% रिटर्न
Signature Global Q4 Sales Bookings:रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के लिए वित्त वर्ष 2024 प्री सेल्स बुकिंग के लिहाज से बेहतरीन रहा. लग्जरी घरों की मांग में मजबूती के कारण कंपनी की बिक्री बुकिंग एक साल में दोगुनी से अधिक हो गई.
Signature Global Q4 Sales Bookings: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के लिए वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही में कई मोर्चों पर अच्छी खबर आई है. कंपनी के मुताबिक मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में उसकी सेल्स बुकिंग में तीन गुना इजाफा हुआ है. यही नहीं, साल 2023 वित्त वर्ष के मुकाबले FY24 में कंपनी की बिक्री दोगुनी हुई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में सिग्नेचर ग्लोबल्स का कहना है कि लग्जरी प्रोजेक्ट्स की मांग मजबूत बनी हुई है.
Signature Global Q4 Sales Bookings: मार्च तिमाही में 4,140 करोड़ रुपए की सेल्स बुकिंग, 1,484 यूनिट्स बेची
सिग्नेचर ग्लोबल ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मार्च में खत्म हुई तिमाही में सेल्स बुकिंग 4,140 करोड़ रुपए रही. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,220 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने जनवरी से मार्च के दौरान कुल 1484 यूनिट्स बेची. वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 1,399 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 4,619 इकाइयां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 4,512 इकाइयां बेचीं थी.
Signature Global Q4 Sales Bookings: एक साल में दोगुनी हुई सेल्स बुकिंग, 4500 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का था टारगेट
कंपनी की बीते वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग 2022-23 के 3,430 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुने से अधिक 7,270 करोड़ रुपये रही. गौरतलब है कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य दिया था. मात्रा के हिसाब से मार्च तिमाही में 29.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की बिक्री की, जबकि 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 14.1 लाख वर्ग फुट रही थी. कंपनी ने गुरुग्राम स्थित अपनी नई परियोजना में से मार्च, 2024 तिमाही में लगभग 3,600 करोड़ रुपये के 1,008 लग्जरी घर बेचे हैं.
Signature Global Q4 Sales Bookings: एक साल में शेयर ने दिया है 185 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
शुक्रवार को सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 0.92 फीसदी चढ़कर 1,310 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इसमें 3.10 फीसदी तक करेक्शन हुआ. हालांकि, लगातार दो दिन गिरावट के बाद शुक्रवार को स्टॉक में रिकवरी हुई. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,427.90 और 52 हफ्ते का लो 444.0 है. सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 185.68 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 18.45 हजार करोड़ रुपए है.
भाषा के इनपुट के साथ
07:32 PM IST