Housing Sale: मुंबई में लोगों ने जमकर की घरों की खरीदारी, अगस्त महीने में इतने घरों की हुई रजिस्ट्री
Housing Sale in Mumbai: 1 दशक की बात करें तो इस साल अगस्त का महीना मुंबई के लिए काफी जबरदस्त रहा है. अगस्त के महीने में घरों की बिक्री में अभी भी तेजी बरकरार है.
Housing Sale in Mumbai: देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मुंबई में अगस्त महीने में लोगों ने जमकर घरों में पैसा लगाया है. बीते 10 साल यानी 1 दशक की बात करें तो इस साल अगस्त का महीना मुंबई के लिए काफी जबरदस्त रहा है. अगस्त के महीने में घरों की बिक्री में अभी भी तेजी बरकरार है. इस साल का अगस्त पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा शानदार रहा. अगस्त के महीने में 10550 घरों की रजिस्ट्री हुई है. इससे राज्य सरकार की आय में भी बढ़ोतरी हुई है.
राज्य सरकार को हुई इतने करोड़ की आय
अगस्त महीने में मुंबई में 10 हजार से ज्यादा घरों की रजिस्ट्री हुई है, जो कि बढ़िया ग्रोथ को दिखाता है. इन घरों की रजिस्ट्री से राज्य सरकार को भी फायदा हुआ है. 10550 घरों की रजिस्ट्री से राज्य सरकार को 790 करोड़ रुपए की आय हुई है. इसके अलावा साल दर साल स्टैम्प शुल्क में भी 23 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
किस कैटेगरी के घर सबसे ज्यादा बिके
मुंबई में घरों की बिक्री को लेकर नाइटफ्रेंक ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में 1 करोड़ रुपए के ऊपर के घरों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है, यानी कि लोगों ने महंगे घर खरीदना ज्यादा पसंद किया है. इसके अलावा जनवरी-अगस्त 23' के दौरान 1 करोड़ से अधिक के 57 फीसदी घर बिके थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं जनवरी-अगस्त 23' 1 करोड़ से कम के 48 फीसदी घर बिके थे. इसके अलावा जनवरी-अगस्त 23' 1 करोड़ से कम के 35803 घर बिके थे और जनवरी-अगस्त 23' 1 करोड़ से अधिक के 47460 घर बिके थे. बता दें कि ये आंकड़ा नाइटफ्रैंक की रिपोर्ट का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:49 AM IST