आपके पास है Ajmera Realty का शेयर? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Ajmera Realty & Infra India Ltd) ने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) से 76 करोड़ रुपये में मुंबई में 5,017 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया.
जमीन अधिग्रहण अजमेरा रियल्टी की विकास रणनीति का एक हिस्सा है. (Image- Freepik)
जमीन अधिग्रहण अजमेरा रियल्टी की विकास रणनीति का एक हिस्सा है. (Image- Freepik)
Ajmera Realty and Infra India: रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Ajmera Realty & Infra India Ltd) ने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) से 76 करोड़ रुपये में मुंबई में 5,017 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है. विक्रोली ईस्ट (Vikhroli East) में स्थित लैंड पार्सल को इसकी सब्सिडियरी श्री योगी रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड (Shree Yogi Realcon Pvt Ltd) द्वारा बोली प्रक्रिया में कुल 76 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की गई है.
कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण 550 करोड़ रुपये के अनुमानित ग्रॉस सेल्स वैल्यू के साथ 1/2/3 BHK रेजिडेंशियल डेवलपमेंट की पेशकश के लिए है. जमीन अधिग्रहण अजमेरा रियल्टी की विकास रणनीति का एक हिस्सा है, ताकि मुंबई और MMR क्षेत्र में नए माइक्रो मार्केट में अपना दायरा बढ़ाना जारी रखा जा सके, जहां रेजिडेंशियल सेल्स में तेजी आई है और आगे बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- एग्री स्टार्टअप के लिए बिहार सरकार ने खोला खजाना, सब्सिडी से लोन तक की मिलेगी सुविधा, जानिए सबकुछ
पिछले साल 42.5 करोड़ में खरीदी थी जमीन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि पिछले साल अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा ने मुंबई में 42.5 करोड़ रुपये में 1,721 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया था. कंपनी का प्लान इस जमीन पर एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करना था, जिसकी बिक्री राजस्व संभावना अनुमानत: 250 करोड़ रुपये थी. कंपनी की सब्सिडियरी श्री योगी रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड से जमीन का अधिग्रहण किया था. अजमेरा ने कहा था कि कंपनी इस प्रोजेक्ट में लगभग 100 रेजिडेंशियल यूनिट बनाएगी.
ये भी पढ़ें- Natural Farming: प्राकृतिक खेती से किसान की बदली तकदीर, 500 रुपये खर्च कर कमा रहा लाखों
1 साल में 18% से ज्यादा टूटा शेयर
रियल्टी कंपनी अजमेरा रियल्टी का शेयर पिछले एक वर्ष में 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बीते शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.71% की गिरावट के साथ 302.75 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट 1,074.30 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
08:01 PM IST