होम बायर्स की दिखी जबरदस्त डिमांड, 3 महीने में बिक गए 1 लाख से ज्यादा घर, कहां हुई ज्यादा Sale
Home Buyers Demand Rise in CY23Q1: पहली तिमाही 1,13,770 यूनिट्स यानी कि घर बिके. ये घर टॉप 7 शहरों में बिके. होम बायर्स ने इस तिमाही जबरदस्त रुचि दिखाई और बढ़-चढ़कर घर खरीदे. पहली तिमाही में 1 लाख से ज्यादा घर बिके, जो कि बीते साल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा हैं.
Home Buyers Demand Rise in CY23Q1: ग्लोबल इकोनॉमिक टेंशन, छोटे-बड़े कॉरपोरेट्स में छंटनी के बीच इंडियन हाउसिंग मार्केट बुलिश दिखाई दे रहा है. कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच हाउसिंग सेल (Housing Sale) में जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. बीते दशक में तिमाही हाउसिंग सेल ऑल टाइम हाई रही है. पहली तिमाही 1,13,770 यूनिट्स यानी कि घर बिके. ये घर टॉप 7 शहरों में बिके. होम बायर्स ने इस तिमाही जबरदस्त रुचि दिखाई और बढ़-चढ़कर घर खरीदे. पहली तिमाही में 1 लाख से ज्यादा घर बिके, जो कि बीते साल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा हैं. बता दें कि साल 2022 की पहली तिमाही में 99,550 घर बिके थे. देश की लीडिंग रियल एस्टेट सर्विस कंपनी ANAROCK के डाटा के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.
1 लाख से ज्यादा घर बिके
वेस्टर्न मार्केट्स MMR और पुणे में सबसे ज्यादा घर बिके हैं. टॉप 7 शहरों में इन दोनों रिजन में 48 फीसदी की की तेजी देखने को मिली है. पुणे में सालाना 42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एमएमआर और पुणे में मैक्सिमम सप्लाई देखने को मिली है. 7 शहरों में से दोनों ही रिज़न में 52 फीसदी कुल नए लॉन्च हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
किस सेगमेंट में कितने घर बिके
ANAROCK के डाटा के मुताबिक, मिड सेगमेंट होम जिनकी कीमत 40-80 लाख रुपए के बीच है, न्यू सप्लाई में सबसे ज्यादा वहां डिमांड देखने को मिली. इस सेगमेंट की हिस्सेदरी 36 फीसदी की रही. वहीं प्रीमियम सेगमेंट यानी कि 80 लाख रुपए से 1.5 करोड़ रुपए वाले सेगमेंट में 24 फीसदी और अफॉर्डेबल सेगमेंट यानी कि 40 लाख से कम कीमत वाले घरों में 18 फीसदी की रही.
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंजन, लुक्स और डिजाइन में कौन-सी कार है किससे बेहतर, आपकी जेब के लिए कौन-सी फिट
नए लॉन्च ने भी मारी बाजी
इन टॉप 7 शहरों में रिकॉर्ड नए लॉन्च हुए. साल 2023 की पहली तिमाही में 1,09,570 नए प्रोजेक्ट लॉन्च हुए. जबकि साल 2022 की पहली तिमाही में 89,140 यूनिट्स लॉन्च हुए थे. जिन शहरों में नए लॉन्च शामिल थे, उनमें MMR यानी कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन, हैदराबाद, पुणे और बैंगलोर जैसे शहर शामिल हैं.
किस शहर में कितने घर बिके
कुल मिलाकर 113770 घर साल 2023 की पहली तिमाही में बिके. इस दौरान यहां 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली, ये तेजी बीते साल के मुकाबले है. पहली तिमाही में NCR, MMR, बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में कुल मिलाकर 89 फीसदी घर बिके हैं. यहां लिस्ट मे देखिए कि किस शहर में कुल कितने घर बिके हैं.
शहर | Q1 - 2023 | Q1 - 2022 |
NCR | 17,160 | 18,835 |
MMR | 34,690 | 29,130 |
Bangalore | 15,660 | 13,450 |
Pune | 19,920 | 14,020 |
Hyderabad | 14,280 | 13,140 |
Chennai | 5,880 | 4,985 |
Kolkata | 6,180 | 5,990 |
12:58 PM IST