तो क्या खत्म हो जाएंगे मुंबई के फेमस चॉल? केंद्र सरकार लेने जा रही है बड़ा फैसला
मुंबई के दादर इलाके में एनटीसी मिल की जो जगह है, उसे लेकर कई लोगों से बात हुई है. बता दें कि मुंबई में 9 मिल हैं जहां 11 चॉल बनाए गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि आज सारी बातें अधिकारियों से हुई है.
Mumbai Chawl Redevelopment: मुंबई में मिलों की जमान पर बनी चॉल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन चॉल का पुनर्विकास होगा. इसी मुद्दे पर आज यानी 15 जनवरी को उन्होंने म्हाड़ा और MMRDA के अधिकारियों से बात भी की है. मीटिंग का अहम मुद्दा यही था कि कैसे इन जगहों का रीडेवलपमेंट किया जाए.
'चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ रहा भारत'
साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए कुछ सहायता राज्य सरकार से लेना पड़ेगा. इन जगहों पर करीब 1890 घर हैं, जिसे जल्द से जल्द रीडेवलपमेंट किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व की सभी चुनौतियों को भेदते हुए हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
अधिकारियों से मिले केंद्रीय मंत्री
मुंबई के दादर इलाके में एनटीसी मिल की जो जगह है, उसे लेकर कई लोगों से बात हुई है. बता दें कि मुंबई में 9 मिल हैं जहां 11 चॉल बनाए गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि आज सारी बातें अधिकारियों से हुई है और रास्ता निकाला गया है कि कैसे जल्दी काम किया जायेगा.
महाराष्ट्र सरकार का इसपर बहुत ही स्पष्ट दृष्टिकोण है, इसकी पालिसी बहुत well established हैं।
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 15, 2023
मैंने कुछ rehabilitation की buildings भी देखी थी वो काफी अच्छी बिल्डिंग बनी थी जिनमे काफी अच्छी ameneties मिलती हैं: @PiyushGoyal
प्रोजेक्ट के लिए कमिटी भी बनाई गई
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
उन्होंने कहा कि जो घर NTC मिल की जमीन पर बनाई जाएगी उसे आज के बेसिक जरूरत को देखते हुए बनाया जायेगा. इसके लिए एक कमिटी का गठन भी किया गया है, जो इसपर काम करेगी. कमिटी इस प्रोजेक्ट को जल्द खत्म करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:10 PM IST