सुपरटेक लिमिटेड के मालिक RK अरोड़ा गिरफ्तार, कुछ ही देर बाद हुए रिहा, दिया दो करोड़ रुपए का चेक
Supertech Limited owner RK Arora Arrested: घर खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने पर सुपरटेक लिमिटेड के मालिक RK अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया. यूपी रेरा के आदेश पर दादरी तहसील के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया.
Supertech Limited owner RK Arora Arrested: घर खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने पर सुपरटेक लिमिटेड के मालिक RK अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया. यूपी रेरा के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई की. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें राहत देते हुए रिहा कर दिया गया. सुपरटेक ने जिला प्रशासन को दो करोड़ रुपए का चेक दिया. वहीं, पां करोड़ रुपए बायर्स को देने का दावा किया है.
बायर्स को पांच करोड़ रुपए देने का दावा
सुपरटेक लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की आरसी पर सुपरटेक समूह ने दो करोड़ रुपए का चेक दिया. वहीं, पांच करोड़ रुपए बायर्स को देने का दावा किया है. सुपरटेक ने कहा है कि 15 जून तक बाकी 19 करोड़ रुपए का भुगतान खरीदारों को किया जाएगा. दादरी के एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि सुपर टेक कंपनी ने दो करोड़ रुपए का चेक रिकवरी सर्टिफिकेट के साक्षात में दिया है.
15 जून तक मांगी मोहलत
सुपरटेक लिमिटेड ने पांच करोड़ रुपए का सेटलमेंट सीधे तौर पर फ्लैट खरीदारों के साथ किया है. 15 जून तक बकाया ₹19 करोड़ और जमा करने की मोहलत मांगी है. उन्हें 15 जून तक सभी आरसी के साथ शेप में फ्लैट खरीदारों को पैसा वापस लौटाने की मोहलत दी गई है. इस आधार पर आरके अरोड़ा को फिलहाल रिहा कर दिया गया है. आपको बता दें कि अगस्त 2022 को नोएडा के सेक्टर 93ए पर स्थित सुपरटेक ट्विन टावर सियान और एपेक्स को ध्वस्त कर दिया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबर अपडेट हो रही है.
10:18 PM IST