घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी- Supertech Group के रेजोल्यूशन प्लान को बैंक ऑफ बड़ौदा की मंजूरी
Supertech Group: बैंक ऑफ बडौदा ने सुपरटेक को को-डेवलपर लाने की सहमति भी दे दी है. गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल में प्रोजेक्ट वाइज रेजोल्यूशन प्लान सौंपा हुआ है. मंजूरी का इंतजार है.
सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) के रेजोल्यूशन प्लान (Resolution plan) के तहत दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को अब फाइनल मंजूरी के लिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल को भेज दिया गया है. ट्रिब्यूनल की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा और 600 से ज्यादा लोगों के घर के सपने को पूरा किया जाएगा.
ट्रिब्यूनल को सौंपा है प्लान
इस मामले में बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) ने सुपरटेक को को-डेवलपर लाने की सहमति भी दे दी है. गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) में प्रोजेक्ट वाइज रेजोल्यूशन प्लान सौंपा हुआ है. मंजूरी का इंतजार है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मिली मंजूरी का लेटर यहां देखें
'दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी मंजूरी लेंगे'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस संबंध में सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने बताया कि दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को बैंक आफ बड़ौदा की मंजूरी मिलना एक सकारात्मक कदम है. इस प्रोजेक्ट में को-डेवलपर को भी लाया जा रहा है ताकि प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सके. इस तरह की मंजूरी अन्य बैंकों से भी अलग-अलग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मंजूरी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
शुरू हो जाएगा काम
आर के अरोड़ा ने कहा कि NBCC के किसी भी प्रस्ताव के पक्ष में बैंक नहीं हैं. अरोड़ा कहा कि दून स्क्वायर प्रोजेक्ट में 600 से ज्यादा यूनिट अभी तैयार होने हैं. अपीलेट से मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.
02:58 PM IST