घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी- Supertech Group के रेजोल्यूशन प्लान को बैंक ऑफ बड़ौदा की मंजूरी
Supertech Group: बैंक ऑफ बडौदा ने सुपरटेक को को-डेवलपर लाने की सहमति भी दे दी है. गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल में प्रोजेक्ट वाइज रेजोल्यूशन प्लान सौंपा हुआ है. मंजूरी का इंतजार है.
सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) के रेजोल्यूशन प्लान (Resolution plan) के तहत दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को अब फाइनल मंजूरी के लिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल को भेज दिया गया है. ट्रिब्यूनल की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा और 600 से ज्यादा लोगों के घर के सपने को पूरा किया जाएगा.
ट्रिब्यूनल को सौंपा है प्लान
इस मामले में बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) ने सुपरटेक को को-डेवलपर लाने की सहमति भी दे दी है. गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) में प्रोजेक्ट वाइज रेजोल्यूशन प्लान सौंपा हुआ है. मंजूरी का इंतजार है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मिली मंजूरी का लेटर यहां देखें
'दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी मंजूरी लेंगे'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस संबंध में सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने बताया कि दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को बैंक आफ बड़ौदा की मंजूरी मिलना एक सकारात्मक कदम है. इस प्रोजेक्ट में को-डेवलपर को भी लाया जा रहा है ताकि प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सके. इस तरह की मंजूरी अन्य बैंकों से भी अलग-अलग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मंजूरी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
शुरू हो जाएगा काम
आर के अरोड़ा ने कहा कि NBCC के किसी भी प्रस्ताव के पक्ष में बैंक नहीं हैं. अरोड़ा कहा कि दून स्क्वायर प्रोजेक्ट में 600 से ज्यादा यूनिट अभी तैयार होने हैं. अपीलेट से मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.
02:58 PM IST