ग्रेटर नोएडा के 2 बिल्डर्स के खिलाफ जारी हुआ रिकवरी सर्टिफिकेट, 23 करोड़ की होगी वसूली
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की CEO ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर दो बिल्डर्स के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया गया है. प्राधिकरण का इन दो बिल्डर्स पर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है.
अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी. ( फोटो साभार नोएडा अथॉरिटी फेसबुक पेज)
अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी. ( फोटो साभार नोएडा अथॉरिटी फेसबुक पेज)
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से ऐसे बिल्डर्स के खिलाफ एक्शन शुरू किया गया है, जिन्होंने अभी तक बकाया क्लियर नहीं किया है. अथॉरिटी ने ऐसे बिल्डर्स के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (recovery certificates) जारी किया है. दर्जनों ऐसे बिल्डर्स हैं, जिनपर अथॉरिटी का सैकड़ों करोड़ बकाया है. GNA ने बकाया वसूलने के लिए दो बिल्डर के खिलाफ RC जारी किया है. इन बिल्डरों से अथॉरिटी को 23 करोड़ से ज्यादा मिलने वाले हैं.
CEO ऋतु माहेश्वरी ने निर्देश पर रिकवरी नोटिस जारी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर इन बिल्डरों के खिलाफ एक्शन उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक, Assotech Realty और AVJ Homes पर अथॉरिटी का 23 करोड़ 39 लाख बकाया है. इन दोनों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी किया गया है. जो बिल्डर्स समय पर प्रोजेक्ट्स पूरा नहीं कर रहे हैं और प्राधिकरण का बकाया रखे हैं, उनके खिलाफ भी आरसी जारी किया जा रहा है.
Assotech Realty पर 13.39 करोड़ बकाया
जानकारी के मुताबिक, साल 2005 में Assotech Realty को 29623 स्क्वॉयर मीटर का प्लॉट अथॉरिटी की तरफ से अलॉट किया गया था. बिल्डर ने प्रोजेक्ट पूरा किया, लेकिन प्राधिकरण का बकाया अभी तक जमा नहीं किया है. 2012 से अब तक बिल्डर की तरफ से कोई राशि जमा नहीं की गई है. बिल्डर पर करीब 13.39 करोड़ रुपए का बकाया है.
AVJ Developers पर 10 करोड़ बकाया
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
AVJ Developers को साल 2009 में 4473 स्क्वॉयर मीटर का प्लॉट अलॉट किया किया था. इस बिल्डर पर अथॉरिटी का 10 करोड़ रुपए बकाया है. बिल्डर ने 2013 से अब तक भुगतान नहीं किया है. दोनों बिल्डर्स को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उनकी तरफ से ध्यान नहीं दिया गया. अब अथॉरिटी ने रिकवरी नोटिस जारी किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:26 PM IST