FY24 में 10 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी ब्रिगेड, कंस्ट्रक्शन पर ₹3 हजार करोड़ होगा निवेश
Real Estate: रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) वित्त वर्ष में बेंगलुरु और चेन्नई में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से 10 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पेश करेगी.
रिटेल सेक्टर भी अच्छा रहा और ऑफिस स्पेस स्थिर रहा. (File Photo)
रिटेल सेक्टर भी अच्छा रहा और ऑफिस स्पेस स्थिर रहा. (File Photo)
Real Estate: रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) वित्त वर्ष में बेंगलुरु और चेन्नई में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की निर्माण लागत से 10 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पेश करेगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट पवित्रा शंकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंपनी रेजिडेंशियल एसेट्स संपत्तियों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए तैयार है.
शंकर ने कहा कंपनी देश के हाउसिंग मार्केट को लेकर आशान्वित है. उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में घरों की बिक्री में 15-20% की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है. पवित्रा ने कहा, कुल मिलाकर, हाउसिंग और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में अच्छे कारोबार के कारण पिछला वित्त वर्ष बहुत अच्छा रहा. रिटेल सेक्टर भी अच्छा रहा और ऑफिस स्पेस स्थिर रहा.
ये भी पढ़ें- अब खत्म नहीं होगी मोबाइल,लैपटॉप की बैटरी, आपके शरीर की गर्मी से होगी चार्ज
4,109 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बेंगलुरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 4,109 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की, जिसमें अधिकांश बुकिंग आवासीय और कुछ हिस्सेदारी कमर्शियल एसेट्स की है. क्षेत्रफल के मामले में बिक्री बुकिंग 34% ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड 63 लाख वर्गफुट हो गई.
उन्होंने कहा कि संपत्तियों की बिक्री से लगभग 6,000 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है. पवित्रा ने कहा कि 75.4 लाख वर्गफुट में ये परियोजनाएं अगले चार-पांच साल में पूरी होंगी और इनके निर्माण पर 3,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
ये भी पढ़ें- कम लागत में लगाएं ये 3 फसल, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:04 PM IST