गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने की टेंशन खत्म, पटना समेत बिहार, MP के इन शहरों के लिए चलेगी समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन
Summer Special Superfast Train: गर्मियों की छुट्टियों में घर जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम रेलवे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से पटना स्टेशन तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जानिए ट्रेन की टाइमिंग्स और किन स्टेशन्स पर रुकेगी ये ट्रेनें.
Summer Special Superfast Train: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. ये मौसम स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियों का भी होता है. ऐसे में कई लोग अपने घर वापस लौटते हैं तो कई छुट्टियों में घूमने का प्लान करते हैं. इस कारण ट्रेन में सीटों के लेकर काफी मारामारी है. रेलवे ने अब बिहार और मध्यप्रदेश के कई शहरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेश से पटना तक चलेगी.
इस दिन से चलेगी डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन (Dr Ambedkar Nagar-Patna Summer Special Train Timings)
डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन (09343) डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से सात अप्रैल 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक पटना स्टेशन के लिए चलेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार सुबह पांच बजकर पांच मिनट डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से रवाना होगी. ये अगले दिन सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना-डॉ. अंबेडकर नगर समर स्पेशल ट्रेन (09344) आठ अप्रैल 2023 से एक जुलाई 2023 तक चलेगी. ये ट्रेन हर शनिवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. ये अगले दिन पटना स्टेशन 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.
For the convenience of passengers, WR will run 26 trips of Summer Special Train on Special fare between Dr. Ambedkar Nagar – Patna.
— Western Railway (@WesternRly) March 26, 2023
Booking for Train No. 09343 will open from 27th March, 2023 at all PRS Counters & on IRCTC website. pic.twitter.com/WyaAlYQheS
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन (Dr Ambedkar Nagar-Patna Summer Special Train Halts)
डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और पटना-डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन दोनों तरफ इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में 3 टायर AC, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की कुल 26 ट्रिप्स होंगी. यात्रीगण 27 मार्च 2023 से सभी PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन की बुकिंग करा सकते हैं.
02:16 PM IST