Vande Metro को लेकर आई ये खबर आपको कर देगी खुश, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर हुआ सफल ट्रायल, देखें वीडियो
Vande Metro Trial Run: नई Vande Metro ट्रेन में 12 डिब्बे होने वाले हैं, जिन्हें 150-200 किमी के इंटरसिटी ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है. केसरिया रंग की ये नई वंदे मेट्रो को संभवत: 15 अगस्त को किसी रूट पर चलाए जाने की संभावना है.
Vande Metro Trial Run: देश के करोड़ों पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन के बाद अब रेलवे वंदे मेट्रो को भी पटरियों पर चलाने को तैयार है. रेलवे ने इसके लिए शनिवार विलिवक्कम और वलझ रोड के बीच मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का पहला सफल सेफ्टी और स्पीड ट्रायल रन किया है. इस ट्रेन को अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाना है.
कब होगी शुरुआत
नई Vande Metro ट्रेन में 12 डिब्बे होने वाले हैं, जिन्हें 150-200 किमी के इंटरसिटी ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है. केसरिया रंग की ये नई वंदे मेट्रो को संभवत: 15 अगस्त को किसी रूट पर चलाए जाने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- देश की पहली #VandeBharatMetro
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) August 4, 2024
- कल विलिवकम और वलझ रोड के बीच इसका सेफ्टी एवं स्पीड ट्रायल रन किया गया, जहां अधिकतम स्पीड 110/Hr थी
- 12 डिब्बे हैं और 150-200km/hr की स्पीड के लिए डिजाइन की गई है
- 15 अगस्त को किसी रूट पर चलाए जाने की संभावना@ZeeBusiness pic.twitter.com/7Y9zUBXVcW
मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं
आपको बता दें कि नई वंदे मेट्रो (Vande Metro) में पैसेंजर्स को वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं. जैसे पैसेंजर्स को वंदे मेट्रो ट्रेन में स्टैंडर्स के लिए हैंड होल्डर के अलावा स्वचालित दरवाजे, बेहतर शौचालय और इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं हैं.
05:48 PM IST