बर्थडे के पहले PM Modi ने गुजरात को दिया रिटर्न गिफ्ट, 16 सितंबर को लॉन्च होगी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन
Vande Metro Train: पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरात के हमदाबाद से कच्छ के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
Vande Metro Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन (17 सितंबर) के एक दिन पहले अपने गृह राज्य गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी 16 सितंबर को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चूका है और इसे चलाने के लिए पहला रूट भी तय हो गया है.
यहां चलेगी पहली वंदे मेट्रो
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन के बाद अब कम दूरी पर स्थित दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलने को पूरी तरह से तैयार है. गुजरात में अहमदाबाद और कच्छ के भुज के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और इस रूट पर 16 सितंबर को पीएम मोदी देश की पहले वनडे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को अधिकतम 100 से 200 के बीच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा. जिसमें 3 गुणा 3 बेंच-टाइप सिटिंग अरेंजमेंट अधिकतम यात्रियों को आरामदायक सफर का लुत्फ उठाने में मदद करेगी. वहीं, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कोचों में व्हील-चेयर सुलभ शौचालय की सुविधा भी रहेगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वंदे मेट् ट्रेन की कोच में इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम है. हर कोच में 14 सेंसर के साथ आग और धुएं का पता लगाने वाले सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे कि ट्रेन में किसी प्रकार के उठने वाले धुएं का तुरंत पता चल सके.
07:29 PM IST