बर्थडे के पहले PM Modi ने गुजरात को दिया रिटर्न गिफ्ट, 16 सितंबर को लॉन्च होगी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन
Vande Metro Train: पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरात के हमदाबाद से कच्छ के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
Vande Metro Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन (17 सितंबर) के एक दिन पहले अपने गृह राज्य गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी 16 सितंबर को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चूका है और इसे चलाने के लिए पहला रूट भी तय हो गया है.
यहां चलेगी पहली वंदे मेट्रो
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन के बाद अब कम दूरी पर स्थित दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलने को पूरी तरह से तैयार है. गुजरात में अहमदाबाद और कच्छ के भुज के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और इस रूट पर 16 सितंबर को पीएम मोदी देश की पहले वनडे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को अधिकतम 100 से 200 के बीच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा. जिसमें 3 गुणा 3 बेंच-टाइप सिटिंग अरेंजमेंट अधिकतम यात्रियों को आरामदायक सफर का लुत्फ उठाने में मदद करेगी. वहीं, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कोचों में व्हील-चेयर सुलभ शौचालय की सुविधा भी रहेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
वंदे मेट् ट्रेन की कोच में इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम है. हर कोच में 14 सेंसर के साथ आग और धुएं का पता लगाने वाले सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे कि ट्रेन में किसी प्रकार के उठने वाले धुएं का तुरंत पता चल सके.
07:29 PM IST