इस रूट की वंदे भारत ट्रेनों का यात्रियों में जबरदस्त क्रेज, शिरडी-गोवा जाने वाली ये गाड़ियां रही फ्लॉप
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि किस रूट्स पर किस ट्रेन को मिली कितनी ऑक्यूपेंसी. देखें लिस्ट.
Vande Bharat Train: देशभर में कुल 34 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौ नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. साल 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद से ही यात्रियों के बीच ये काफी पॉपुलर हो रही है. सेंट्रल रेलवे ने सितंबर की लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि किस रूट पर कौन सी सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेन है. वहीं, गोवा और शिरडी की तरफ चलने वाली ट्रेनों को यात्रियों को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Vande Bharat Train: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी
सेंट्रल रेलवे के अनुसार सितंबर में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20825) पर सबसे ज्यादा 122.71 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी. हालांकि, वापसी में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20826) 99.14 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चली. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर एक्सप्रेस (22225) 108.63 फीसदी की ऑक्यूपेंसी थी. वापसी में सोलापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (22226) में 101.47 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.
September month till date occupancy of Vande Bharat trains in CR region...
— Central Railway (@Central_Railway) September 24, 2023
1) 22225 CSMT-Solapur Exp- 108.63%
2) 22226 Solapur-CSMT Exp- 101.47%
3) 20826 Nagpur-Bilaspur Exp-99.14%
4)20825 Bilaspur-Nagpur Exp-122.71%
5) 22229 CSMT-GOA Exp- 98.46%
6) 22230 GOA-CSMT Exp- 90.02%
7)… pic.twitter.com/R1zto5l8dF
Vande Bharat Train: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोवा एक्सप्रेस को सबसे कम ऑक्यूपेंसी
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोवा एक्सप्रेस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- शिरडी एक्सप्रेस को यात्रियों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. गोवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (22230) सितंबर में 90.02 फीसदी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोवा एक्सप्रेस (22229) 98.46 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चली है. छत्रपति शिवाजी महारज टर्मिनस-शिरडी एक्सप्रेस (22223) 82.69 फीसदी की ऑक्यूपेंसी और शिरडी- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (22224) की 84.01 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
08:39 AM IST