Vande Bharat Fare: केवल 30 रुपए में होगा वंदे भारत मेट्रो में सफर, अंदर मिलेगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
Vande Bharat Metro Ticket Prices: पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहली वंदे भारत मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जानिए कितना होगा इस ट्रेन का किराया.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहले वंदे भारत मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. ये वंदे भारत मेट्रो गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक की यात्रा तय करेगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन यात्रा में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकते हुए 5 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. वंदे भारत मेट्रो के किराए की डीटेल सामने आई है. आपको बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा निर्मित है.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: 30 रुपए होगा वंदे भारत मेट्रो का टिकट, बैठ सकेंगे 1150 यात्री
देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के टिकटों की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपए जीएसटी सहित होगा. इसके अलावा सीज़न टिकट साप्ताहिक, पाक्षिक (15 दिन) और मासिक सीजन टिकटों का किराया तालिका के अनुसार वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के लिए क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 के बराबर लिया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो 3 से 4 घंटे की कुशल और आरामदायक यात्रा प्रदान करता है. 12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के फीचर्स
वंदे मेट्रो, एक पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन, अपनी उन्नत मध्यम दूरी की क्षमताओं के साथ इंटर-सिटी यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है. मेट्रो ट्रेनों के समान डबल-लीफ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और एक पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे है जो धूल रहित, शांत और बारिश-रोधी इंटीरियर सुनिश्चित करता है. ट्रेन के मॉड्यूलर डिज़ाइन में इजेक्टर-आधारित वैक्यूम निकासी शौचालय शामिल हैं, जो पारंपरिक उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो कोचों से एक महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: झटका मुक्त यात्रा के लिए होंगे अर्ध-स्थायी कप्लर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वंदे भारत ट्रेनों के समान अर्ध-स्थायी कप्लर्स, झटका-मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करते हैं. वंदे मेट्रो यात्री सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कवच ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली से लैस है. टाइप-सी और टाइप-ए आउटलेट दोनों के साथ मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी और दरवाजे के ऊपर रूट-मैप इंडिकेटर हैं. बिजली गुल होने के दौरान विजिबिलिटी बनाए रखने के लिए हर कोच में इमरजेंसी लाइटें लगाई गई हैं. टॉक-बैक प्रणाली यात्रियों को आपात स्थिति में ड्राइवर के साथ संवाद करने की अनुमति देती है.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: वंदे भारत मेट्रो का टाइम टेबल
भुज-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन (94802) भुज से सुबह 5:05 मिनट में प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 मिनट में पहुंचेगी. वापसी में अहमदाबाद -भुज वंदे भारत मेट्रो (94801) अहमदाबाद से शाम 17 :30 मिनट में चलेगी और रात में 23:10 मिनट में भुज पहंचेगी. दोनों तरफ वंदे भारत मेट्रो अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम , चांदलोदिया, साबरमती स्टेशन पर रुकेगी.
05:42 PM IST