Vande Bharat: पीएम मोदी ने दो नई वंदे भारत ट्रेनों को मुंबई में दिखाई हरी झंडी, यहां चेक करें रूट, शेड्यूल, किराया सबकुछ
Vande Bharat Express Train Mumbai: पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें मुंबई से शिरडी और सोलापुर को जोड़ेंगी.
Vande Bharat Express Train Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों ( Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाई. दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में एक कार्यक्रम में मोदी ने सबसे पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (CSMT-Solapur Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई और बाद में अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी मंदिर शहर को वित्तीय राजधानी से जोड़ने वाली एक अन्य सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-साईनगर शिर्डी #VandeBharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।#AmchiVande pic.twitter.com/bNrFPYDH3y
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 10, 2023
वंदे भारत ट्रेन का क्या है किराया
मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी.
क्या है नई वंदे भारत ट्रेन का रूट
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी.
मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि सिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है.
कितना समय बचेगा
मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, वंदे भारत दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव के साथ इसे साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी. सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. यह बुधवार को सीएसएमटी से और बृहस्पतिवार को सोलापुर से नहीं चलेगी. सीआर अधिकारियों ने कहा कि सीएसएमटी-साईनगर शिरडी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:41 PM IST