Trains Late: कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम, 22 ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे लेट, देखें लिस्ट
इंडियन रेलवे की ओर से 22 ट्रेनों की लिस्ट को जारी किया गया है. ये वो ट्रेनें हैं जो उत्तरी क्षेत्र में कोहरे और अन्य कारणों से देश के तमाम हिस्सों से दिल्ली की ओर आने वाली हैं. ये ट्रेनें 2 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत पर ठंड और घने कोहरे की मार पड़ रही है. इसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है. सड़कों पर गाड़ियां देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनें और फ्लाइट भी लेट हैं. इंडियन रेलवे की ओर से 22 ट्रेनों की लिस्ट को जारी किया गया है. ये वो ट्रेनें हैं जो उत्तरी क्षेत्र में कोहरे और अन्य कारणों से देश के तमाम हिस्सों से दिल्ली की ओर आने वाली हैं. ये ट्रेनें 2 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. अगर आप भी आज ट्रेन लेकर सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार देरी से चलने वाली इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर देख लें.
22 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to various reasons including fog conditions in the northern region pic.twitter.com/j0V6LRCTtQ
— ANI (@ANI) January 5, 2024
ये 22 ट्रेनें चल रही है लेट
• 12953-मुंबई निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी- 2 घंटे लेट
• 22691- बैंगलोर निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12426-जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 20503- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी-1 घंटे 30 मिनट लेट
• 22823-भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी-4 घंटे लेट
• 132801-पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस-4 घंटे लेट
• 12553- सहरसा-नई दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12919-अंबेडकरनगर-कटरा-एक्सप्रेस-2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12557- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस-1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12779-वीएसजी-निजामुद्दीन- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12615-चेन्नई-नई दिल्ली जीटी- 2 घंटे 35 मिनट लेट
• 12621-चेन्नई-नई दिल्ली- 1 घंटे लेट
• 12155- भोपाल निजामुद्दीन- 1 घंटे लेट
• 11841-कुरूक्षेत्र-खुजराहो- 2 घंटे लेट
• 12138-फिरोजपुर-मुंबई मेल-2 घंटे लेट
• 15707-कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस-4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12414-जम्मूतवी-अजमेर- 5 घंटे लेट
• 15658-कामख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल- 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 14623-शिवनी-फिरोजपुर- 6 घंटे लेट
• 12413-अजमेर-कटरा मेल- 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12716-अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस- 4 घंटे लेट
• 12447- मानीपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-2 घंटे लेट
पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप
बता दें कि नया साल शुरू होने के साथ ही उत्तर भारत में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. इन दिनों कोहरे के साथ शीतलहर ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. कई जगहों पर दिन में लोगों को धूप के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. अगर धूप निकल भी रही है तो वो इतनी हल्की है कि उससे राहत नहीं मिल पा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन सर्दी का यही हाल रहेगा.
TRENDING NOW
11:48 AM IST