Train Reschedule: रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, तुरंत करें चेक
Train Reschedule: मुंबई के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होने वाली ट्रेनों की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. कई ट्रेन एक से दो घंटे तक लेट हुई है. जानिए नई ट्रेन की टाइमिंग्स और शेड्यूल.
Train reschedule new timings: मुंबई के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर करने जा रहे यात्रीगण ध्यान दें. मुंबई सेंट्रल स्टेशन, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के टाइम में बदलाव हुआ है. कई ट्रेन दो घंटे लेट है. वहीं, कुछ ट्रेन की टाइमिंग्स में एक घंटे का बदलाव हुआ है. ऐसे में यदि आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार नई टाइमिंग्स को नोट जरूर कर लें.
मुंबई सेंट्रल से देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या 12933 कर्णावती एक्सप्रेस ( मुंबई सेंट्रेल-अमदावाद जंक्शन) मुंबई सेंट्रल से दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर निकलने वाली थी. अब इसका टाइम बदल दिया गया है. अब ये दोपहर चार बजे सेंट्रल से रवाना होगी. मुंबई सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12931 ADI डबल डेकर एक्सप्रेस (MMCT-ADI) 23 मार्च 2023 को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर निकलने वाली थी. अब ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से ही शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी.
TRAIN NO.12933 KARNAVATI EXP ( MMCT-ADI) J.C.O 23/3/23 SCHEDULED DEPARTURE FROM MUMBAI CENTRAL STATION AT 14:05 HRS IS RE-SCHEDULED AT 16:00 HRS FROM MUMBAI CENTRAL STATION.
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) March 23, 2023
TRAIN NO.12931 ADI DOUBLE DECKR EXP ( MMCT-ADI) J.C.O 23/3/23 SCHEDULED DEPARTURE FROM MUMBAI CENTRAL STATION AT 14:30 HRS IS RE-SCHEDULED AT 16:30 HRS FROM MUMBAI CENTRAL STATION
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) March 23, 2023
बांद्रा टर्मिनस से निकलने वाली ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन नई जाने वाली निजामुद्दीन गरीब रथ ट्रेन (12909) शाम पांच बजकर 30 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब एक घंटे लेट है. बांद्रा टर्मिनस से ये ट्रेन अब शाम छह बजकर 30 मिनट पर निकलेगी. दादर स्टेशन से अजमेर जंक्शन जाने वाली दादर अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12998) के समय में बदलाव हुआ है. ये ट्रेन दादर स्टेशन से दोपहर तीन बजे रवाना होने वाली थी. अब ये शाम पांच बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी.
TRAIN NO.12909 NZM GARIB RATH ( BDTS-HNZM) J.C.O 23/3/23 SCHEDULED DEPARTURE FROM BANDRA TERMINUS STATION AT 17:30 HRS IS RE-SCHEDULED AT 18:30 HRS FROM BANDRA TERMINUS STATION.
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) March 23, 2023
दादर से चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
दादर मुंबई से भुज गुजरात तक चलने वाली ट्रेन सायाजीनगरी एक्सप्रेस (20907) के टाइम में बदलाव हुआ है. 23 मार्च को ये ट्रेन दादर स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर चलने वाली थी. ये ट्रेन अब दादर स्टेशन से शाम पांच बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुंबई सेंट्रेल से चलने वाली मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामु्द्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव हुआ है. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से शाम पांच बजकर 10 मिनट की जगह शाम छह बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.
02:29 PM IST