सात दिनों तक एक दर्जन ट्रेनें होंगी रिशेड्यूल, 13 ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट, स्टेशन जाने से पहले चेक करें स्टेटस
Train Reschedule, Regulate and Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! 15 जनवरी से 17 जनवरी तक कई ट्रेनों को रिशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है किया है कि लिस्ट को ध्यान में रखकर यात्रा करें.
Train Reschedule, Regulate: यात्रीगण ध्यान दें! भिलाड-करमबेली सेक्शन के बीच पुल संख्या 264 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच को मजबूत करने के लिए 16 और 17 जनवरी, 2024 को 4.30 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा. यह ब्लॉक मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 को 13.00 बजे से 17.30 बजे तथा बुधवार, 17 जनवरी, 2024 को 09.00 बजे से 13.30 बजे तक होगा. इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल एवं रेगुलेट किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate:15 जनवरी को इन ट्रेनों को किया जाएगा रिशेड्यूल, चेक करें लिस्ट
15 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 03 घंटा 30 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा. 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 03 घंटा, 15 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 03 घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate: यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस को दो घंटे 15 मिनट किया जाएगा रिशेड्यूल
15 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस को 02 घंटा 15 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा. 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा और मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा. 15 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 02 घंटा 15 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate: 16 जनवरी को रिशेड्यूल और रेगुलेट की जाएगी ये ट्रेनें
TRENDING NOW
16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा. 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस को 01 घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा. 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस को01 घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate: 16 और 17 जनवरी को इन ट्रेनों को किया जाएगा रिशेड्यूल
- 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12263 पुणे-हजरत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को 01 घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा.
- 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19055 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा.
- 17 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 01 घंटा 10 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate: 16 जनवरी को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 2 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस को 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 12931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 19577 तिरुनेवेली-जामनगर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 22935 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निज़ामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
Train Reschedule, Regulate: 16 जनवरी, 2024 को निरस्त/आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें
-
ट्रेन संख्या 09143 वेरावल-वलसाड स्पेशल पूरी तरह निरस्त रहेगी.
-
ट्रेन संख्या 09154 वलसाड-उमरगाम रोड पूरी तरह निरस्त रहेगी.
-
ट्रेन संख्या 09153 उमरगाम रोड-वलसाड पूरी तरह निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस वापी तक चलाई जाएगी और वापी एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Reschedule, Regulate: 16 जून को ये ट्रेनें होंगी आंशिक रूप से निरस्त
- ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस वापी से चलेगी और दहानू रोड एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर उमरगाम तक चलेगी और उमरगाम एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार स्पेशल उमरगाम से चलेगी और वापी एवं उमरगाम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Train Reschedule, Regulate: 17 जनवरी, 2024 को आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड स्पेशल भिलाड तक चलेगी और भिलाड एवं वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी स्पेशल संजान तक चलेगी और संजान एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार स्पेशल संजान से चलेगी और वापी एवं संजान के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
09:25 PM IST