यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! कुर्मी समाज ने वापस लिया रोको आंदोलन, कैंसिल हुई 20 ट्रेनें बहाल, देखें लिस्ट
Cancelled Train Restoration: कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी. हालांकि, कुर्मी समाज ने ये आंदोलन वापस ले लिया है. ऐसे में आज रद्द हुई 20 ट्रेनों को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है.
Cancelled Train Restoration: कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर कई संगठनों ने 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. इस कारण झारखंड, ओडिशा की तरफ जाने वाली 19 सितंबर को 27 ट्रेनें और 20 सितंबर को 20 ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स को भी डायवर्ट किया गया था. हालांकि, कुर्मी समाज द्वारा प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया गया है. ऐसे में रद्द हुई सभी ट्रेनों को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना एक बार फिर बना सकते हैं.
Cancelled Train Restoration: 20 सितंबर को रद्द हुई ये ट्रेनें दोबारा बहाल
20 सितंबर 2023 को धनबाद-भुवनेश्वर ट्रेन (02831), भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (02832), धनबाद-आसनसोल मेंमू (03544), रक्सौल- सिकंदराबाद (07502), आनंद विहार-हलदिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस (1244), आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876), राजेंद्रनगर दुर्गसा उठ बिहार (13288), धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), सासाराम धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13306), भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404), आसनसोल- गया मेमू एक्सप्रेस (13545) रद्द हुई थी. इन्हें दोबारा बहाल कर दिया है.
Cancelled Train Restoration: एक बार फिर चलेगी गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस
20 सितंबर 2023 को रद्द की गई गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस (13554), शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021), गोरखपुर-हतिया मौर्य एक्सप्रेस (15028), कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (15662), सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस (17007), गोड्डा-टाटा विकली एक्सप्रेस (18186), कटिहार टाट एक्सप्रेस (28182) को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा 47 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया था. ये ट्रेनें एक बार फिर अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ईसीओआर ने कहा कि उसने कुर्मी संगठनों द्वारा आंदोलन वापस लिए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सभी ट्रेन को सामान्य मार्ग पर चलाने का फैसला किया है. रांची रेलवे संभाग के मुख्य जन संपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्व में जिन ट्रेन का मार्ग बदला गया या जिन्हें रद्द किया गया था उन सभी ट्रेन को उनके सामान्य मार्ग पर बहाल किया जा रहा है.’
09:24 AM IST