पटरी छोड़ खेत में जा घुसी ट्रेन! सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई रेलवे की क्लास तो सामने आई ये सच्चाई
Train Accident Today: सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. इस वीडियो को शेयर करके कई सारे लोगों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाया है.
Train Accident Today: बीते कुछ दिनों में ट्रेन एक्सीडेंट के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से पैसेंजर्स की सिक्योरिटी और रेलवे की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन एक्सीडेंट से बचाने के लिए बनें सिस्टम 'कवच' को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जहां कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं आज सोशल मीडिया पर एक और ट्रेन एक्सीडेंट का वीडियो वायरल है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही इस वीडियो पर रेलवे का भी जवाब आ गया है.
क्या है मामला?
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन पटरी छोड़कर खेतों में जा घुसी है. इस वीडियो को शेयर करके कई सारे लोगों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. वायरल वीडियो को लोगों ने भिवानी का बताया है.
रेलवे ने बता दी सच्चाई
रेलवे ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद बताया कि ट्रेन एक्सीडेंट का ये दावा भ्रामक है. दरअसल, ये मामला 2 साल पुराना 2022 का है. DRM सोलापुर ने बताया कि वायरल वीडियो 2022 का है और सोलापुर मंडल में आज इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे पोस्ट में एक ट्रेन के पटरी से उतरने का दावा किया जा रहा है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 8, 2024
✅ यह दावा भ्रामक है। पोस्ट में साझा किया जा रहा वीडियो वर्ष 2022 का है
✅ कृपया सनसनी फैलाने वाले ऐसे पोस्ट पर विश्वास न करें
🔗https://t.co/x8uyWX9Cyp pic.twitter.com/tZdCiQRQbz
09:06 PM IST