लंबी दूरी के लिए जल्द ही दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कहां तक पूरा हुआ काम
Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वंदे भारत में जल्द ही स्लीपर की भी सुविधा मिलने वाली है. जानिए इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में क्या जवाब दिया है.
Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वंदे भारत ट्रेनों में जल्द ही स्लीपर की सुविधा मिलने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है. अपने सवाल में मिमी चक्रवर्ती ने पूछ था क्या सरकार का 500 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्राओं में वंदे भारत में स्लीपर संस्करण शुरू करने का कोई प्रस्ताव है. यदि हां तो इसके संबंधित ब्यौरा क्या है?
मध्यम और लंबी दूरी की यात्राएं के लिए स्लीपर कोच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दिए जवाब में कहा, 'मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा के लिए, वंदे भारत गाड़ियों के स्लीपर वर्जन की योजना बनाई गई है. इसके डिजाइन का कार्य प्रगति पर है और साल 2023-24 में इसका प्रोटोटाइप रेक तैयार होने जाने की संभावना है. इस समय, वंदे भारत किराया केवल ए.सी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए उपलब्ध है. वंदे भारत एक्सप्रेस के ए.सी चेयर कार का मूलभूत किराया शताब्दी गाड़ी के ए.सी चेयर कार के मूलभूत किराए का 1.4 गुना है.'
क्या वंदे भारत लेगी तेजस, शताब्दी ट्रेनों की जगह?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, 'वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए शताब्दी गाड़ियों के एग्जीक्यूटिव श्रेणी के मूलभूत किराए का 1.3 गुना है.' अपने सवाल में मिमी चक्रवर्ती ने ये भी पूछा कि 'क्या सरकार का राजधानी, तेजस, हमसफर, गतिमान और शताब्दी रेलगाड़ियों के स्थान पर वंदे भारत रेलगाड़ियों का प्रयोग करने का विचार है? यदि हां, तो इसका तत्संबंधी ब्यौरा क्या है.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेल मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जी नहीं. 24 मार्च 2023 से चलाई जा रही 10 जोड़ी वंदे भारत सेवाओं को अपने-अपने सेक्टर में नई सेवाओं के रूप में शुरू किया गया था और वो मौजूदा सेवाओं का प्रतिस्थापन नहीं है.'
02:23 PM IST