Sawan 2023: शिवभक्तों के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, इन रूट्स पर कांवरियों को मिलेगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Sawan 2023: शिवभक्तों की कांवर यात्रा का विशेष ध्यान रखते हुए East Central Railway 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Sawan 2023: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बड़ा ही खास है. सावन आते ही देश के हर हिस्से में शिवभक्तों का ही हुजूम देखने को मिलता है. शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके साथ ही सावन में जो एक चीज हर जगह देखने-सुनने को मिलती है, वो है बोल बम का नारा. सावन में भगवान शिव को रिझाने के लिए भक्त कठिन कांवर यात्रा (Kanwar Yatra 2023) पर निकल जाते हैं. ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए शिवभक्तों की भीड़ ट्रेनों में भी काफी मात्रा में दिखाई देने लगती है. इन शिवभक्तों की सुविधाओं को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 7 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
ये स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी
- गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03698/03697 गया-जसीडीह-गया मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-भागलपुर-पटना मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03206/03205 मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेला स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन
- गाड़ी संख्या 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन
- गाड़ी संख्या 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन
- गाड़ी संख्या 15619/15620 कामाख्या-गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन
- गाड़ी संख्या 15626/15625 अगरतला-देवघर-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन में मिलेगा बिना लहसुन प्याज का खाना
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सानव में भक्तों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए IRCTC के फूड प्लाजा पर मांगने पर पैसेंजर्स को बिना लहसुन-प्याज के भोजन मिलेगा. इसके साथ ही व्रत करने वाले पैसेंजर्स को ट्रेन में फलाहार की भी व्यवस्था की जाएगी. ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म सभी जगहों पर पैसेंजर्स को ये सुविधाएं मिलेंगी.
04:06 PM IST