सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें, चेक कर लें पूरा शेड्यूल
Sabarimala Special Vande Bharat Train: सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है. रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल और कोट्टायम के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Sabarimala Special Vande Bharat Train: भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक सबरीमाला मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में चालू सीजन के दौरान श्रद्धालुओं को राहत देने और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने चेन्नई सेंट्रल और कोट्टायम के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों (Special Vande Bharat Express Train) को चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा इसी रूट पर रेलवे कुछ और ट्रेनों को भी चला रही है. आइए देख लेते हैं इसका पूरा रूट और शेड्यूल.
क्या है वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
साउदर्न रेलवे के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 06151 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोट्टायम वंदे भारत स्पेशल 15, 17, 22 और 24 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 04.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.15 बजे कोट्टायम पहुंचेगी.
वहीं, वापसी यात्रा के दौरान ये स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (06152) कोट्टायम-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 16, 18, 23 और 25 दिसंबर को 04.40 बजे केरल शहर से रवाना होगी और उसी दिन 17.15 बजे यहां पहुंचेगी. ट्रेन काटपाडी, सेलम, पलक्कड़ और अलुवा सहित स्टेशनों पर निर्धारित स्टॉप बनाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
#VandeBharat Sabari Special #trains will be operated between Dr MGR #Chennai Central - #Kottayam - Dr MGR Chennai Central to clear extra rush of passengers during #sabarimalai Festival, passengers are requested to take note of this and plan your #journey #SouthernRailway pic.twitter.com/jGEi4MaMoi
— Southern Railway (@GMSRailway) December 13, 2023
चल रही हैं ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
Southern Railway सबरीमाला के लिए कुछ और भी स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसमें काचीगुडा-कोल्लम के बीच भी गाड़ी संख्या (07109/07110) शामिल हैं. गाड़ी संख्या 07109 दिसंबर की 18 और 25 तारीख, जनवरी की 1, 8 और 15 तारीख को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 07110 - 20 और 27 दिसंबर, 3, 10 और 17 जनवरी को चलेंगी.
Sabari Special #trains
— Southern Railway (@GMSRailway) December 13, 2023
South Central Railway has notified special trains to clear extra rush during #Sabarimala #Festival, passengers are requested to take note of this and plan your #travel#SouthernRailway pic.twitter.com/IWlQiEQjuw
इसके अलावा गाड़ी संख्या 06119 और 06120 को भी तंबरम और कोल्लम के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है, जो कि इस रूट पर 16 और 17 दिसंबर को चलेंगी.
#SouthernRailway has notified Sabari Special Trains between Tambaram & Kollam to clear extra rush during the Sabarimala festival.
— Southern Railway (@GMSRailway) December 14, 2023
Advance Reservations will be opened shortly. Plan your trip and have a #SafeJourney.#RailwayUpdate #SabariSpecialTrain #SpecialTrain #Sabarimala pic.twitter.com/ir8ClYgnir
सीजन के दौरान लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यह पहल कुछ दिनों पहले सबरीमाला में तीर्थयात्रियों की अचानक वृद्धि के बाद उत्पन्न हुई कुप्रबंधन संबंधी स्थिति के बाद आई है. पहाड़ी मंदिर में आम तौर पर मंडलम-मकरविलक्कू सीज़न के दौरान भारी भीड़ देखी जाती है, जो इस साल 17 नवंबर से शुरू हुआ था. घटना के बाद केरल सरकार बीजेपी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. हालांकि, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को कहा कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में स्थिति नियंत्रण में है और कहा कि सरकारी मशीनरी मंदिर के मामलों में लगन से हस्तक्षेप कर रही है.
04:46 PM IST