Restoration of cancelled trains: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होने हैं. इसके लिए रेलवे ने भी खास व्यवस्था की है. नौ मई और 10 मई 2023 को रद्द होने वाली कई ट्रेनों को वापस चलाने का फैसला किया है. साथ ही कई ट्रेनें जिनके समय में बदलाव किया गया था अब वह अपने निर्धारित वक्त पर ही चलेगी. यही नहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को भी डाइवर्ट किया गया था, वह ट्रेनें भी निर्धारित रूट्स पर चलेंगी.

निर्धारित समय पर चलेंगी ये ट्रेनें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ मई 2023 के दिन NED-SBC एक्सप्रेस ट्रेन (16594), DHL-SBC मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (06532), ERS-SBC एक्सप्रेस ट्रेन (12678) को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था. अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय और रूट्स पर ही चलेगी. वहीं, 10 मई 2023 को SBC-DHL मेमू एक्सप्रेस ट्रेन (06531) और SBC-ERS एक्सप्रेस ट्रेन को बेंगलुरु से बैयपनहल्ली तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था. ये ट्रेन अब अपने नियमित समय और रूट्स पर ही चलेगी.  

ये ट्रेनें नहीं होंगी रीशेड्यूल

 

नौ मई 2023 को SBC-NED एक्सप्रेस ट्रेन (16593) 85 मिनट की देरी से चल रही थी. अब ये ट्रेन अपने पूर्व समय पर ही चलेगी. MAS-SBC एक्सप्रेस ट्रेन (12657) अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से चलने वाली थी. ट्रेन अब निर्धारित समय पर ही चलेगी. इसके अलावा MV-MYS एक्सप्रेस ट्रेन (16231) को रास्ते में 20 मिनट के लिए रोका जाना था लेकिन, अब ऐसा नहीं किया जाएगा. TPTY-CMNR एक्सप्रेस (16220) को रास्ते में एक घंटे के लिए रोका जाना था. ये ट्रेन नियमित समय पर चलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन ट्रेनों के रूट्स नहीं होंगे डाइवर्ट 

नौ मई 2023 को MYS-MAS एक्सप्रेस ट्रेन (16022), MAS-MYS एक्सप्रेस (16021), SBC-NED (16593) एक्सप्रेस के रूट्स को डाइवर्ट किया गया था. ये ट्रेन अपने नियमित रूट्स पर ही चलेंगी. SMVB-MYS एक्सप्रेस स्पेशल (06270), MYS-SMVB एक्सप्रेस स्पेशल (06269), BWT-SBC मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (16521) के रूट्स में बदलाव किया गया था. ये ट्रेनें अपने निर्धारित और नियमित रूट्स पर ही चलेंगी.