Ramayana Yatra Tour Package: IRCTC दे रही श्री रामायण यात्रा का मौका,18 दिनों का होगा टूर, पढ़ें यात्रा का पूरा पैकेज
Ramayana Yatra Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने भगवान राम की भक्ति में डूबे तीर्थयात्रियों के लिए एक नया टूर पैकेज पेश किया है. इस यात्रा की शुरुआत 19 नवंबर से हो रही है.
Ramayana Yatra Tour Package: IRCTC दे रही श्री रामायण यात्रा का मौका,18 दिनों का होगा टूर, पढ़ें यात्रा का पूरा पैकेज
Ramayana Yatra Tour Package: IRCTC दे रही श्री रामायण यात्रा का मौका,18 दिनों का होगा टूर, पढ़ें यात्रा का पूरा पैकेज
Ramayana Yatra Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) के रामायण सर्किट यात्रा के जरिए राम भक्त अब अयोध्या से लेकर काशी विश्वनाथ तक के दर्शन कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. यह टूर पैकेज नवंबर में शुरू हो रहा है और IRCTC के अन्य टूर पैकेज की ही तरह इसमें भी यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होगी. भारतीय रेलवे पहले ही इस यात्रा का शेड्यूल जारी कर चुकी है.
Unlock divinity & your spiritual purpose with IRCTC's Sri Ramayana Yatra by #BharatGauravTrain for 18D/17N. For details, visit https://t.co/yeEgTQx7R8@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail pic.twitter.com/H980kgFrVH
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 4, 2022
18 दिनों की यह यात्रा 18 नवंबर से होगी शुरू
यह टूर पैकेज 17 रात और 18 दिन का होगा. 18 दिनों की यह यात्रा 18 नवंबर से शुरू होगी. सिंगल यात्री महज 68 हजार रुपये खर्च करके कई पर्यटन स्थलों को घूम सकता है. रामायण सर्किट यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने दो श्रेणियां कंफर्ट क्लास और सुपीरियर श्रेणी निर्धारित की है. जैसा कि बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्री ट्रेन मोड में यात्रा करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगवान राम के तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी ट्रेन
इस टूर पैकेज के तहत यात्री क्लास 3 एसी में सफर करेंगे. यात्रा का टूर सर्किट दिल्ली – अयोध्या – जनकपुर – सीतामढ़ी – बक्सर – वाराणसी – प्रयागराज – चित्रकूट – नासिक – हम्पी – रामेश्वरम – भद्राचलम – दिल्ली है. यात्रा का बोर्डिंग प्वाइंट – दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन है और डीबोर्डिंग प्वाइंट वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और दिल्ली सफदरजंग है. इस टूर पैकेज में यात्री अपने कंफर्ट के हिसाब से कंफर्ट क्लास और सुपीरियर क्लास की यात्रा चुन सकते हैं.
जानें क्या है किराया
ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी की बोगियां होंगी, जिसमें कुल 600 यात्री सफर कर सकेंगे. ट्रेन में दो श्रेणी में टिकट उपलब्ध रहेंगे. एक यात्री का किराया 68980 रुपये, दो या तीन लोगों के साथ होटल में रुकने पर प्रति यात्री किराया 59980 रुपये होगा. जबकि सुपीरियर क्लास में यह क्रमश: 82,780 रुपये और 71,980 रुपये है.
कहां से शुरू होगी ट्रेन
ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से रहेगी.
आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा टिकट के लिए टूर टिकट कैसे बुक करें?
गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी केकार्यालय या वेबसाइट www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त 8287930902, 8287930908 और 8287930909 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
05:10 PM IST