Railway Rules: ट्रेन निकलने के बाद भी मिल सकता है कंफर्म सीट, बस अपने फोन में करना होगा ये छोटा सा काम
Railway Rules: अगर आपको भी इमरजेंसी में ट्रेन से सफर करना है और कंफर्म सीट नहीं मिल पाई है, तो कोई बात नहीं. आइए जानते हैं एक ऐसी ट्रिक जिसमें आप गाड़ी के छूटने के बाद भी कंफर्म सीट पा सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Rules: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़-भाड़ दिखना एक आम बात है. लेकिन ट्रेन के सफर में अगर आपको अपनी कंफर्म बर्थ मिल जाए, तो आगे का सफर काफी आसान हो जाता है. अगर आपने लास्ट मोमेंट में ट्रेन टिकट कराया है, तो इसके वेटिंग में जाने के चांसेज काफी अधिक हैं. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ट्रिक, जिसके बाद आप ट्रेन के छूटने के बाद भी कंफर्म बर्थ वाला टिकट पा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक और इसके लिए आपको क्या करना होगा?
कैसे मिलेगी कंफर्म सीट
ट्रेन में एसी कैटेगरी में खाली सीटों को भरने के लिए और कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे ने एक नया फीचर शुरू किया था, जिसका नाम है Charts/Vacancy. इस फीचर की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से ट्रेन के निकलने के बाद भी चेक कर सकते हैं कि गाड़ी में किस डिब्बे में कौन सी सीट खाली है. ये आपको गाड़ी छूटने के बाद 1AC, 2AC, 3AC जैसे हर कैटेगरी में किस कोच में कितने सीट खाली हैं, इसकी पूरी जानकारी देगा.
कैसे चेक करें खाली सीट
आपकी ट्रेन में कौन सी सीट खाली है, इसकी जानकारी के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ Charts/Vacancy वाला ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको गाड़ी नंबर और बोर्डिंग स्टेशन डालना होगा. ये भरते ही आपकी ट्रेन की सारी डीटेल्स आपके सामने आ जाएगी, जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि किस कोच में कौन सी सीट खाली है.
कालाबाजारी से मिली राहत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रेलवे द्वारा खाली बर्थ का स्टेटस ऑनलाइन डाल देने से ट्रेन में TTE की मनमानी पर भी काफी हद तक लगाम लगी है. इससे पहले कई बार टीटीई ट्रेन में बर्थ खाली होने के बावजूद इससे अपने लेवल पर ब्लैक में बेच देते थे. अब इस नए नियम के आ जाने के बाद लोग आसानी से अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:13 PM IST