रेलवे भर्ती बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी, यहां चेक करें परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घोषणा के उपरांत रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में नियमित भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत रेलवे की इस साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर जरूरी जानकारी शेयर की गई है.
रेलवे भर्ती बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी, यहां चेक करें परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
रेलवे भर्ती बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी, यहां चेक करें परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
Railway Recruitment Calender 2024 : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घोषणा के उपरांत रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में नियमित भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत रेलवे की इस साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर जरूरी जानकारी शेयर की गई है. अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. तो चलिए जानते हैं परीक्षा को लेकर डीटेल.
यहां चेक करें कब होगी परीक्षा
जनवरी से मार्च के मध्य सहायक लोको पायलट के लिए अप्रैल से जून के मध्य तकनीशियनों के लिए, जुलाई से सितम्बर के मध्य एनटीपीसी ( ग्रेजुएट एवं अंडर ग्रेजुएट), जूनियर इंजीनियर, पारा मेडिकल कैटेगरी के लिए तथा अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य - लेवल- 1 एवं मिनिस्ट्रियल औऱ आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन निकाले जाएंगे.
नियमित भर्तियों के लाभ
यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर मिलेगा. हर साल विद्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर .इसके साथ ही सेलेक्शन हुए लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति का अवसर मिलेगा. इस साल भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियां होंगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए नंबर
इसके साथ ही रेलवे सहायक लोको पायलट पोस्ट पर आवेदन करने में युवाओं को आ रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने उनके जवाब अपने पेज पर अपलोड कर दिए हैं. इन्हें देखकर आवेदक अपनी परेशानी से संबंधित विकल्प चुनकर उसके समाधान देख सकता है. यदि इसके बाद भी अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी है तो वे जारी किए गए नंबर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान पूछ सकता है.
रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नम्बर जारी
रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर आवेदक फोन या मैसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट की भर्ती में कई युवा पहली बार शामिल होंगे. उन्हें आ रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की ओर से अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों और
तो रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सेंट्रलाइज मोबाइल नम्बर और ईमेल एड्रेस जारी किए हैं.
अभ्यर्थी संबंधित नम्बर 9592001188 और ई-मेल rrbhelp@csc.gov.in मेल पर अपनी परेशानी बताते हुए उसका समाधान और विकल्प पूछ सकते हैं. इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने देशभर में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
07:24 PM IST