Railway Jobs 2024: रेलवे में 9000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई, जानें सैलरी समेत हर डीटेल्स
Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में टेक्निशियन पदों पर बंपर भर्तियां निकली है, जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) में टेक्निशियन पदों पर बंपर भर्तियां निकली है, जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है. 9000 पदों पर इन भर्तियों के लिए एप्लिकेशन 9 मार्च से शुरू होगा और कैंडीडेट्स 8 अप्रैल, 2024 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किन पदों पर निकली है वैकेंसी?
रेलवे बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेलवे ने टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल पर 1100 पोस्ट और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर 7900 पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं. इस तरह कुल 9000 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
इन डिविजन में होनी है भर्तियां
रेलवे ने बताया कि ये 9000 टेक्निशियन देश के अलग-अलग डिविजन में भर्ती किए जाएंगे. जिसमें अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम शामिल है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड 1 पर कैंडीडेट्स को 29,200 रुपये और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर कैंडीडेट्स को 19900 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
क्वालिफिकेशन
रेलवे बोर्ड ने बताया कि टेक्निशियन ग्रेड 1 पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स का 1 जुलाई, 2024 तक अधिकतम 36 साल और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर अधिकतम 33 साल का होना तय किया गया है.
कैसे करना है अप्लाई?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर विजिट करना है. होम पेज पर आपको Recruitment का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद आप जिस Division में अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आने के बाद आप Railway Technician Recruitment 2024 पर क्लिक करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
07:59 PM IST