Railway Jobs की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने बता दिया- हर साल इतने पदों पर निकल रही है नौकरी
Railway Jobs: ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि रेलवे ने भर्ती करने के नए प्रोसेस को शुरू किया है, जो कि हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां निकालेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Jobs: देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले करोड़ों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने बताया है कि वह हर साल नियमित आधार पर भर्तियां निकालने की योजना बना रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा खाली पदों को भरा जा सके और लोगों को रोजगार मिले. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल 1.5 लाख पदों पर भर्तियां कर ली थी.
इतने पदों पर शुरू हो चुकी है भर्ती
खंडेलवाल ने बताया, "रेलवे ने भर्ती करने के नए प्रोसेस को शुरू किया है, जो कि हर साल रेगुलर बेसिस पर भर्तियां निकालेगा. रेलवे के बुनियादी ढांचे और ऑपरेशन में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर कई कैटेगरी में सालाना आधार पर भर्तियां होंगी. इस दिशा में 5,696 एएलपी (सहायक लोको पायलट) की भर्ती 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इसमें आवेदकों को हर साल भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा."
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि रेलवे में नौकरी के लिए ये भर्तियां हर साल निकल रही है, तो अगर किसी कारणवश कैंडीडडेट्स इस साल सफल नहीं हो पाते हैं, तो वह अगले साल फिर से उपस्थित हो सकते हैं.
हर साल निकलेगी वैकेंसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि पहले रेलवे 3-4 साल में एक बार भर्ती करता था, अब रेलवे हर साल खाली जगहों पर भर्तियां करेगा. अभी तक 5,696 लोकों पायलटों की भर्ती को लेकर पहला नोटिफिकेशन 20 जनवरी को जारी किया जा चुका है. रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अब पहले से अधिक मौके मिलेंगे.
03:16 PM IST