रेल मंत्री ने ओडिशा के दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन का किया उद्घाटन, चार रेल सेवाओं के विस्तार को भी दिखाई हरी झंडी
Indian Railway: ओडिशा में रेल इन्फ्रा का विस्तार किया गया है. आज माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में नूआं गांव-दशपल्ला नई रेल लाइन और नवनिर्मित दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन किया.
रेल मंत्री ने ओडिशा के दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन का किया उद्घाटन, चार रेल सेवाओं के विस्तार को भी दिखाई हरी झंडी
रेल मंत्री ने ओडिशा के दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन का किया उद्घाटन, चार रेल सेवाओं के विस्तार को भी दिखाई हरी झंडी
Indian Railway: ओडिशा में रेल इन्फ्रा का विस्तार किया गया है. आज माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में नूआं गांव-दशपल्ला नई रेल लाइन और नवनिर्मित दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चार रेल सेवाओं के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई.
भुवनेश्वर-नयागड टाउन-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का दशपल्ला तक विस्तार होने से क्षेत्रवासियों को राज्य के महत्वपूर्ण शहरों तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही व्यावसायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच होगी सुगम।#RailInfra4Odisha pic.twitter.com/g3EUk9aPlS
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 6, 2024
यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
ओडिशा के नयागढ़ जिले में नवनिर्मित दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन के उद्घाटन से कई फायदे होंगे. इससे स्थानीय निवासियों को राज्य के अन्य हिस्सों तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. ओडिशा में नूआं गांव-दशपल्ला रेल खंड के शुभारंभ से खनिज संपदा का परिवहन सुगम होगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. भुवनेश्वर-नयागड टाउन-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का दशपल्ला तक विस्तार होने से क्षेत्रवासियों को राज्य के महत्वपूर्ण शहरों तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही व्यावसायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच सुगम होगी .
ओडिशा के नयागड जिले में नवनिर्मित दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन के उद्घाटन से स्थानीय निवासियों को राज्य के अन्य हिस्सों तक मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी।#RailInfra4Odisha pic.twitter.com/3NZxaUGpyw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 6, 2024
स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधाएं
इस स्टेशन परदो उच्च स्तरीय प्लेटफार्म होंगे. दोनों प्लेटफार्म को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज होगा. सर्कुलेटिंग एरिया के साथ पार्किंग की भी सुविधा होगी.
ओडिशा के नयागड जिले में नवनिर्मित दशपल्ला रेलवे स्टेशन भवन के उद्घाटन से स्थानीय निवासियों को राज्य के अन्य हिस्सों तक मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी।#RailInfra4Odisha pic.twitter.com/3NZxaUGpyw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 6, 2024
02:19 PM IST