Railway Income: रेलवे ने कर दिया कमाल, बिना एक भी टिकट बेचे जून में कमा लिए ₹14,798 करोड़
Railway Income: भारतीय रेलवे ने जून के महीने में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बिना एक भी टिकट बेचे 14,798 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Railway Income: भारतीय रेलवे ने जून के महीने में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बिना एक भी टिकट बेचे 14,798 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दरअसल ये कमाई रेलवे के फ्रेट रेवेन्यू (FR) से जुड़ा है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की जून में माल ढुलाई से आय सालाना आधार पर 11.12 प्रतिशत या 1,481 करोड़ रुपये बढ़कर 14,798.11 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 13,316.81 करोड़ रुपये था.
जून में कितने टन हुई माल ढुलाई
रेलवे बोर्ड ने बयान में कहा, "जून, 2024 के दौरान, 13.54 करोड़ टन की शुरुआती माल ढुलाई हासिल की गई है, जबकि जून, 2023 में यह आंकड़ा 12.30 करोड़ टन था, जो सालाना आधार पर लगभग 10.07 प्रतिशत की वृद्धि है."
माल ढुलाई से हुई कितनी कमाई
बयान में कहा गया कि जून में 14,798.11 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि जून, 2023 में 13,316.81 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय हुई थी. इस तरह सालाना आधार पर लगभग 11.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
सबसे ज्यादा इन सामानों की होती है ढुलाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष जून में रेलवे ने 6.02 करोड़ टन कोयला, 88.2 लाख टन आयातित कोयला, 1.50 करोड़ टन लौह अयस्क, 53.6 लाख टन पिग आयरन और तैयार स्टील, 75.6 लाख टन सीमेंट, 52.8 लाख टन क्लिंकर, 42.1 लाख टन खाद्यान्न, 53 लाख टन उर्वरक और 41.8 लाख टन खनिज तेल की ढुलाई की.
मंत्रालय ने कहा, 'माल ढुलाई के लिए तैयार रहो' मंत्र का पालन करते हुए IR (भारतीय रेलवे) ने कारोबारी सुगमता के साथ ही प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए लगातार कोशिश की है.
03:08 PM IST