EMU, DEMU, MEMU... नाम तो सुना है लेकिन क्या मतलब जानते हैं? दूसरी ट्रेनों से कितनी अलग होती हैं ये
Railway Facts: क्या आपको पता है EMU, DEMU, MEMU ट्रेनों का मतलब? आइए जानते हैं आपकी ट्रेनों से जुड़ी ये मजेदार जानकारी.
Railway Facts: ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि कई सारी ट्रेनों के नाम के आगे एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस जैसे नाम जुड़े होते हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों को EMU, DEMU, MEMU भी कहा जाता है. शहरों के बीच में चलने वाली इन ट्रेनों के नाम तो आपने भी सुने होंगे लेकिन क्या आपको इनके सही मतलब पता है? क्या आपको पता है कि ये ट्रेनें दूसरी ट्रेनों से कैसे अलग हैं? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
EMU Train
सबसे पहले EMU ट्रेन की बात करें तो इसका पूरा नाम इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट है, जो कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों के लिए चलाई जाती है. ये ट्रेन इन महानगरों को आसपास के शहरों से जोड़ती है, जिसकी रफ्तार 60 किमी से 100 किमी प्रति घंटा की होती है. EMU ओवरहेट इलेक्ट्रिक तारों की बिजली से चलती है, जिसमें तीन कोच के बाद एक पावर कोच होता है, जिसमें पेंटाग्राफ लगा बोता है. ये ट्रेन में बिजली पहुंचाने का काम करती है. इसके अलावा ट्रेन के दोनों तरफ सबसे आगे ड्राइविंग कार लगा होता है.
#KnowYourRailways 🤓
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 6, 2024
Let’s decode and learn more about the similar train terms like MEMU, EMU and DEMU. pic.twitter.com/ziUHCYMPZl
MEMU Train
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
MEMU का मतलब मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट होता है. EMU के मुकाबले इस ट्रेन में थोड़े ज्यादा एडवांस फीचर्स होते हैं और इसका इस्तेमाल 200 किमी से अधिक दूरी के लिए किया जाता है. EMU ट्रेन के जैसे ही MEMU ट्रेनों में हर चार कोच के बाद एक पावर कार लगा होता है, जो ट्रेन में पावर की सप्लाई करता है.
DEMU Train
DEMU का फुल फॉर्म है - डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट. डीजल से चलने वाली इन ट्रेनों को छोटी दूरी के लिए चलाया जाता है. DEMU ट्रेनों की 3 कैटेगरी होती हैं, - डीजल इलेक्ट्रिक डेमू, डीजल हाइड्रोलिक डेमू और डीजल मैकेनिकल डेमू. इन ट्रेनों को उन ट्रैक पर चलाया जाता है, जिन्हें इलेक्ट्रिफाई नहीं किया गया है. इन ट्रेनों की खासियत है कि प्रत्येक तीन कोच के बाद एक पावर कोच शामिल किया जाता है, जिसकी वजह से इन ट्रेनों को एनर्जी एफिशिएंट ट्रेन्स भी कहा जाता है.
08:13 PM IST