New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखकर चौंक जाएंगे, सरकार ने शेयर की तस्वीर
New Delhi Railway Station: रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर जारी की है. यह री-डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रस्तावित डिजाइन है. पिछले सप्ताह फरीदाबाद स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीर जारी की गई थी.
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रंग-रूप बहुत जल्द बदलने वाला है. आने वाले दिनों में यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा. आज रेल मंत्रालय (Rail Ministry) की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए अवतार की तस्वीर शेयर की गई है. यह स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए प्रस्तावित डिजाइन है. यह डिजाइन किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बड़े मॉल से कम नहीं लग रही है. यह इतना अट्रैक्टिव है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.
प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीर
रेल मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में दो गुंबद दिख रहे हैं. एक गुंबद बड़ा है और दूसरा छोटा है. फिलहाल इस डिजाइन से संबंधित किसी तरह की अन्य जानकारी शेयर नहीं की गई है. नई दिल्ली स्टेशन पर अभी 16 प्लैटफॉर्म हैं. यह अभी प्रस्तावित डिजाइन ही है. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो फिर इसपर काम शुरू होगा और यह काम कई सालों तक चल सकता है.
Marking a New Era: Proposed design of the to-be redeveloped New Delhi Railway Station (NDLS). pic.twitter.com/i2Fll1WG59
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 3, 2022
40 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया का होगा डेवलपमेंट
नई दिल्ली भारत का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. माना जा रहा है कि री-डेवलपमेंट प्लान के तहत ना सिर्फ स्टेशन को खूबसूरत बनाया जाएगा, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कमर्शियल प्रॉपर्टी भी तैयार की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लान के तहत बिल्ट-अप एरिया 40 लाख स्क्वॉयर फीट का है. इसमें स्टेशन एरिया के अलावा 9.8 लाख स्क्वॉयर फीट का कमर्शियल एरिया भी शामिल है.
Gracious Outlook: A glance at the proposed design of the Faridabad Railway Station, Haryana to-be redeveloped into a world-class establishment. pic.twitter.com/gGEZjgOZ08
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 27, 2022
फरीदाबाद स्टेशन के डिजाइन की तस्वीर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को दिया गया है. रेलवे की योजना देश के कई प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास की है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रस्तावित डिजाइन पेश की गई थी. इसमें ऑटोमैटिक मल्टीलेवल कार पार्किंग की भी सुविधा दी गई है. पार्किंग एरिया की क्षमता 250 कार और 350 बाइक्स की होगी.
02:12 PM IST