400 वंदे भारत ट्रेन बनाने की प्रक्रिया शुरू, उत्तराखंड को जल्द ही मिल सकती है ये हाई स्पीड ट्रेन, जानिए प्लान
Vande Bharat Trains: पीएम मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही उत्तराखंड को भी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है.
Vande Bharat Trains Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया. पीएम मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन 20 मई से पटरी पर दौड़ने लग जाएगी. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है. ओडिशा के बाद अब उत्तराखंड को भी जल्द ही पहली वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
हर राज्य को जोड़ना टारगेट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) समेत सभी फैक्टरियों में उत्पादन की तैयारी हो रही है. इसके आलावा सप्लाई चेन, इंजीनियरिंग, फैक्ट्री आदि को भी तैयार किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन से हर राज्य को जोड़ना पहला टार्गेट है. औसतन आठ दिन में दो गाड़ी का उत्पादन का टारगेट रखा गया है. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के अलावा, दूरसंचार विभाग ने ओडिशा में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ओडिशा को 5,600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.
देहरादून के लिए शुरू हो सकती है ट्रेन
रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. इसके बाद गुवाहाटी में ट्रायल रन शुरू करेंगे. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ‘ओडिशा में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी-भुवनेश्वर-कटक-आंगुल-राउरकेला मार्ग पर चल सकती है.’ ओडिशा से राज्यसभा सदस्य वैष्णव ने कहा कि अगले साल जनवरी-फरवरी में पुरी-भुवनेश्वर-कटक में वंदे मेट्रो चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि ओडिशा को एक और वंदे भारत और वंदे मेट्रो दी जाए.
मुंबई-गोवा मार्ग में वंदे भारत का ट्रायल शुरू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मंगलवार को मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण परिचालन मंगलवार को शुरू हुआ. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम वंदे भारत ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से रवाना हुई और 12 बजकर 50 मिनट पर गोवा के मडगांव स्टेशन पहुंची. यही ट्रेन करीब सवा एक बजे मडगांव से चली. गौरतलब है कि मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर एवं शिरडी के बीच तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं.
12:42 AM IST