फेस्टिव सीजन से पहले नई ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए दिल्ली जंक्शन-जैसलमेर एक्सप्रेस का टाइम टेबल
Delhi Jn- Jaisalmer- Delhi Jn Train, Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से जैसलमेर और जैसलमेर से दिल्ली चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जानिए ट्रेन का शेड्यूल, टाइम टेबल.
Delhi Jn- Jaisalmer- Delhi Jn Train, Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी राज्य राजस्थान में जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन एवं मारवाड़-खामली घाट हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के यात्रियों को फायदा होगा. वहीं, उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जानिए ट्रेन के रूट्स, शेड्यूल और किन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन.
Jaisalmer-Delhi Express Train, Time Table: दिल्ली जंक्शन- जैसलमेर- दिल्ली जंक्शन ट्रेन टाइम टेबल
दिल्ली जंक्शन और जैसलमेर के बीच दिनांक 06.10.2023 (दिल्ली जंक्शन से) और 07.10.2023 (जैसलमेर से) नियमत तौर पर ये ट्रेन चलेगी. दिल्ली जंक्शन से दिल्ली जंक्शन-जैसलमेर ट्रेन (14087) दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.55 बजे प्रस्थान करेगी.ट्रेन जैसलमेर अगले दिन सुबह चार बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में जैसलमेर-दिल्ली जंक्शन ट्रेन (14088) शाम सात बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली जंक्शन स्टेशन पर पहुंचेगी.
Jaisalmer-Delhi Express Train, Time Table: इन स्टेशनों पर दोनों तरफ रुकेगी ट्रेन
दिल्ली जंक्शन-जैसलमेर-दिल्ली जंक्शन ट्रेन दोनों तरफ दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी जंक्शन, अटेली, नारनौली, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस जंक्शन, रेनवाल, फुलेरा जंक्शन, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, राई का बाग, पैलेस जंक्शन, जोधपुर, मारवाड़ लोहावट, फलोदी जंक्शन, रामदेवरा, आशापुर गोमट, जैसलमेर स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में फर्स्ट क्लास, 2 टीयर वाता, 3 टीयर वाता, स्लीपर, स्लीपर और जनरल बोगी होगी.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खांबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल हैं। रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी से होकर गुजरेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी से सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
02:04 PM IST