खुशखबरी: रेलवे के इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा, जल्द भरें ये फॉर्म
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 19, 2020 09:39 AM IST
भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक ऐसे कर्मचारी या अधिकारी जिनका रेलवे में सेलेक्शन 1.1.2004 के पहले हो गया था लेकिन किसी कारण से वे सर्विस ज्वॉइन नहीं कर पाए थे उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा.इस संबंध में दक्षिण रेलवे (southern Railway) ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
1/5
पुरानी पेंशन के लिए मिलेगा सिर्फ एक मौका
जिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा लेना है उन्हें सिर्फ एक मौका दिया जाएगा. दक्षिण रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक जिन भी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा लेना है उन्हें 30 सितम्बर 2020 के पहले इसकी जानकारी रेलवे को देनी होगी. इस सुविधा के लिए रेलवे की ओर से एक फॉर्म जारी किया गया है जिसे भर कर जमा करना होगा.
2/5
रेल मंत्रालय लाया नई पॉलिसी
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई नई पॉलिसी के तहत ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को new pension scheme से old pension scheme में जाने के लिए one time option दिया गया है,जिनका प्रशासनिक कारणों से जैसे, एजुकेशन और पुलिस वेरिफिकेशन में देरी, मेडिकल में कुछ समस्या, कोर्ट केस सहित अन्य कारणों से ज्वॉइनिंग में लेट हुआ हो. ये फायदा सिर्फ उन कर्मचारियों या अधिकारियों को ही मिलेगा जनिका रिजल्ट और भर्ती की बाकी प्रक्रिया तो 31.12.2003 से पहले पूरी हो गई थी लेकिन वे नौकरी ज्वॉइन नहीं कर पाए थे. ऐसे कर्मचारियों जिन्होंने अपने निजी कारणों के चलते नौकरी ज्वॉइन नहीं की थी उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए कर रहे हैं आंदोलन
4/5
पुरानी पेंशन के 3 बड़े फायदे
5/5