भाप इंजन वाली ट्रेन से कर सकेंगे नीलगिरि पर्वत का दीदार, दक्षिण रेलवे ने बनाया पहला स्टीम इंजन लोकोमोटिव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Aug 27, 2021 07:00 PM IST
क्या आपने कभी सोचा है कि समय पीछे की ओर भी जा सकता है. नहीं न, लेकिन दक्षिण रेलवे में समय पीछे जानेवाला है. चौंक गए न! लेकिन ये सच है, दक्षिण रेलवे ने भाप से चलनेवाला यानी स्टीम इंजिन विकसित किया है और इसे चलाने भी जा रहा है. जाहिर ये पहल आपको एक बार फिर स्टीम इंजन का वह खूबसूरत दौर जीने का एक शानदार मौका देगी.
1/5
नीलगिरि माउंटेन रेलवे में चलेगी ये ट्रेन
2/5
ट्रायल रन भी हुआ सफल
NMR खंड नीलगिरि पर्वत में मेट्टुपालयम - उदगमंडलम (ऊटी) से तक फैला हुआ है. नीलगिरी पर्यटकों को अपने विहंगम दृश्य से आनंद प्रदान करती है. यहां मानसून के सीजन में पहाड़ों और घाटों की सुंदर छटाएं यहां से गुजरनेवालों के लिए यादगार साबित होती है. इस बीच, गोल्डन रॉक वर्कशॉप में एक्स क्लास स्टीम लोकोमोटिव का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और इसे लेकर NMR स्ट्रेच पर आगे के परीक्षण किए जाएंगे।
TRENDING NOW
3/5
ब्लैक ब्यूटी
रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "स्टीम युग को फिर से देखें! भारतीय रेलवे के तहत एक प्रमुख कार्यशाला, गोल्डन रॉक वर्कशॉप ने पहली बार स्वदेशी कोयले से चलने वाले स्टीम लोकोमोटिव - 'ब्लैक ब्यूटी' (X-37400) को तैयार किया जिसे जल्द ही यूनेस्को-सूचीबद्ध नीलगिरी माउंटेन रेलवे (एसआर) में सेवा में शामिल किया जाएगा."
4/5
सेफ्टी का भरपूर ख्याल
5/5