बदलने वाला है मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का चेहरा, तस्वीरों में देखिए मॉडर्न लुक की झलक
Written By: समीर दीक्षित
Mon, Jun 28, 2021 12:25 PM IST
देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई (Mumbai) के लिए अच्छी खबर है. यहां का अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) का लुक बिल्कुल बदलने वाला है. आने वाले दिनों में आपको यह स्टेशन बेहद मॉडर्न लुक में दिखेगा. सरकार इस स्टेशन को नया लुक देने जा रही है. यह स्टेशन कैसा दिखेगा इसकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं. आइए नए स्टेशन की भव्य तस्वीरें यहां देखते हैं.
1/5
218 करोड़ रुपये है प्रोजेक्ट के पहले फेज की लागत
2/5
21843 वर्ग मीटर का एरिया होगा डेवलप
TRENDING NOW
3/5
स्टेशन 100% दिव्यांग फ्रेंडली होगा
4/5