Lakshadweep Leisure Cruise Tour excludes
IRCTC के इस पैकेज में आपको लक्षद्वीप के आइलैंड की सैर के लिए अलग से खर्च करना होगा. इसके अलावा Cordelia cruise पर आपको एल्कोहल, प्रीमियम रेस्टोरेंट में डाइनिंग, ऑनबोर्ड शॉपिंग, स्पा-सैलून आदि सुविधाओं के लिए खुद से खर्च करना होगा.
1/5
क्या है पैकेज
2/5
कहां कर सकेंगे सैर
IRCTC के Lakshadweep Leisure Cruise Tour पैकेज में आपको कोची के डच पैलेस, कोचीन फोर्ट, केरल के बीच, लक्षद्वीप के काडमट आइलैंड (Kadmat Island), मुंबई का इंडिया गेट और सिद्धी विनायक मंदिर आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर के दौरान पर्यटक लक्षद्वीप की समुद्रों का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा Cordelia Cruise पर मनोरंजन के तमाम साधन का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
पैकेज में क्या शामिल है
4/5
क्या नहीं होगा शामिल
5/5