लक्षद्वीप के नीले समंदर की करना चाहते हैं सैर, IRCTC के लग्जरी क्रूज पैकेज में अभी कराएं बुकिंग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 14, 2021 08:16 PM IST
IRCTC Lakshadweep Leisure Cruise Tour:हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत के पहले स्वदेशी क्रूज लाइनर की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसके लिए एक प्राइवेट कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज़ (Cordelia Cruises) के साथ गठजोड़ किया गया है. इस लग्जरी क्रूज के साथ IRCTC लक्षद्वीप के खुबसूरत नीले समंदर घूमने का शानदार मौका लेकर आई है. आइए जानते हैं IRCTC के इस लक्षद्वीप लीजर क्रूज टूर (Lakshadweep Leisure Cruise Tour) के बारे में सबकुछ.
1/5
क्या है पैकेज
2/5
कहां कर सकेंगे सैर
IRCTC के Lakshadweep Leisure Cruise Tour पैकेज में आपको कोची के डच पैलेस, कोचीन फोर्ट, केरल के बीच, लक्षद्वीप के काडमट आइलैंड (Kadmat Island), मुंबई का इंडिया गेट और सिद्धी विनायक मंदिर आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर के दौरान पर्यटक लक्षद्वीप की समुद्रों का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा Cordelia Cruise पर मनोरंजन के तमाम साधन का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
पैकेज में क्या शामिल है
4/5
क्या नहीं होगा शामिल
5/5