Ayodhya Vande Bharat: सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना से अयोध्या, 18 मार्च से शुरू हो रही है नई वंदे भारत ट्रेन
Patna Ayodhya Vande Bharat Express: पटना से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अब सिर्फ 6 घंटे में आप पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर अयोध्या पहुंच जाएंगे.
Patna Ayodhya Vande Bharat Express: पटना से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अब सिर्फ 6 घंटे में आप पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर अयोध्या पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी ने 12 मार्च को इस नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. हालांकि, ट्रेन का आम ऑपरेशन 18 मार्च से शुरू हो रहा है. वास्तव में, ये वंदे भारत ट्रेन पटना से लखनऊ के लिए शुरू हुई है, जो कि वाया अयोध्या होते हुए जाएगी.
क्या है पटना-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
आपको बता दें कि, ये पटना-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी. पटना से गाड़ी संख्या 22345 सुबह 6.05 बजे निकलकर दोपहर को 12.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1090 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2060 रुपये देने होंगे.
वहीं, वापसी में अयोध्या-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22346) अयोध्या से शाम 5.20 बजे निकलकर रात में 11.45 पर पटना पहुंचेगी. लोगों को इसके एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1240 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2240 रुपये देने होंगे.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पटना से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ तक है. ये ट्रेन पटना से निकलकर आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. अगर आपको पटना से लखनऊ तक जाना हो, तो एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1540 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2765 रुपये देने होंगे.
08:15 PM IST