दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं 29th JANUARY को प्रभावित रहेंगी. बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी (Beating Retreat ceremony ) के आयोजन के चलते दिल्ली मेट्रो ने उद्योग भवन (Udyog Bhawan) और सेंट्रेल सेक्रेटेरियेट (Central Secretariat) मेट्रो स्टेशनों पर सेवाओं को आंशिक तौर पर बंद करने का फैसला लिया है. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के बाद दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये दो मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

 दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं 29th JANUARY को उद्योग भवन (Udyog Bhawan) पर मेट्रो की सेवाएं दोपहर 02 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच बंद रहेंगी. इसी तरह सेंट्रेल सेक्रेटेरियेट  (Central Secretariat)  पर मेट्रो की सेवाओं को शाम 04 बजे से शाम 6.30 के बीच बंद किया गया है.

खुला रहेगा ये गेट

सेंट्रेल सेक्रेटेरियेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक सिर्फ गेट नम्बर 01 से दाखिल होने दिया जाए. इस मेट्रो स्टेशन के बाकी के गेट इस दौरान बंद रहेंगे. ऐसे में गेट नम्बर एक का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

शाम 6.30 बजे से सामान्य हो जाएगी सेवा

इस बीच सेंट्रेल सेक्रेटेरियेट मेट्रो स्टेशन में इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यलो लाइन से वॉयलेट लाइन पर कश्मीरी गेट - राजा नाहर सिंह रूट के लिए इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं शाम 6.30 बजे के बाद मेट्रो की सभी सेवाओं को सामान्य तौर पर चलाया जाएगा. हालांकि दिन भर अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य तौर पर काम करेंगी.

 

 

बंद की गई थी मेट्रो की पार्किंग

 गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 January, 2020 पर दिल्ली में सुरक्षा कारणों के चलते मेट्रो की सेवा की सेवाओं को एक सीमित समय के लिए बंद किया गया था. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने मेट्रो स्टेशनों पार्किंग पर पार्किंग की सेवा को बंद करने का ऐलान किया था. कुछ मेट्रो स्टेशनों पर सीमित समय के लिए इंट्री को भी बंद किया गया था.